दोस्तों यह कहानी है. घाघरा प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत के चेचेपाट गांव की रहने वाली दो सगी बहनें की. बता दे कि चंद्रमुनि कुजूर और हीरामणि कुजूर ने मिस यूनिवर्स वर्ल्ड इंडिया इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. आइये जनते है इनकी सफलता के बारे में…
वही आपको बता दे कि चंद्रमुनि कुजूर ने इस प्रतियोगिता में विजेता का ताज पहना. जबकि उनकी बहन हीरामणि कुजूर को स्पेशल विनर का खिताब मिला. हीरामणि की शारीरिक दिव्यांगता के बावजूद उनकी इस सफलता ने विशेष सराहना प्राप्त की. वर्तमान में ये बहनें अपनी माता पिरो देवी के साथ रांची में रह रही हैं.
लेकिन वे समय-समय पर अपने पुश्तैनी घर चेचेपाट भी आती हैं. चंद्रमुनि ने कहा कि ट्राइबल क्षेत्र से आकर ऐसा खिताब जीतना बहुत बड़ी बात है. और यह अन्य ट्राइबल बच्चियों के लिए एक प्रेरणा होनी चाहिए. उनका मानना है कि मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.