अगर आप भी मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल दिल्ली के लिए किसी कारणवश बार – बार सफ़र तय कर रहे हो और आपको कंफर्म सीट नहीं मिल रही हो तो घबराएं मत क्योकिं आज के इस खबर के माध्यम से आपको मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल दिल्ली तक के लिए कंफर्म सीट मिलने वाली है. तो चलिए खबर में आगे जानते है वह कौन ट्रेन है और उसका नंबर क्या है…
मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल दिल्ली के लिए अभी एक मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल क्लोन ट्रेन चलाई गई है. जिसकी गाड़ी संख्या 05283 है. जो 7 सितम्बर तक लगातार चलेगी. वही इस ट्रेन में अभी कंफर्म टिकट मिलने की पूरी संभावना है. इसलिए अगर आप फ़िलहाल सफ़र करने के लिए सोच रहे हो तो तुरतं टिकट बुक करे.
मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल दिल्ली के लिए चल रही इस स्पेशल क्लोन ट्रेन की रूट और टाइमिंग के बारे में बात करे तो यह ट्रेन अपने समय अनुसार सुबह 06.30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलती है. और मोतीपुर, नरकटियागंज जंक्शन होते हुए यह ट्रेन गोरखपुर जंक्शन में दोपहर 14:50 में पहुचातीं है.
वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन लखनऊ, मुरादाबाद जंक्शन होते हुए अपने अंतिम स्टोपिज आनन्द विहार टर्मिनल में अगले दिन सुबह 05.00 बजे पहुँच जाती है. फिर उधर से वापसी में लौटने वाली ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर स्पेशल क्लोन ट्रेन है. जिसकी गाड़ी संख्या 05284 है. जो आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह 7 बजे खुलेगी और अपने अंतिम स्टोपिज मुजफ्फरपुर जंक्शन में अगले दिन सुबह 04.50 बजे में पहुंचेगी.