आगामी पर्व त्योहारों को लेकर अभी ट्रेन में काफी मारा मारी देखने को मिल रही है. जिसके चलते भारतीय रेलवे ने हर जगह से स्पेशल ट्रेन चला रही है. वही आज के इस खबर में हम आपको बता दे की नवरात्रि पूजा के लिए पटना से थावे के बिच भी चलने जा रही स्पेशल ट्रेन तो चलिए अगले पंक्ति में जानते है इस स्पेशल ट्रेन का नाम क्या है और यह ट्रेन कब से कब तक चलने वाली है.
मिली जानकारी के मुताबिक पटना से थावे के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का नाम पटना-थावे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है. जिसकी गाड़ी संख्या 03215 है. जो 01 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन पटना से थावे के बिच चलेगी. इस ट्रेन की टाइमिंग और रूट पर चर्चा करे तो यह ट्रेन 01 अक्टूबर से प्रतिदिन दिन के 12:10 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी.
पटना जंक्शन से खुलने के बाद यह ट्रेन फुलवारी सरीफ, पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए गोपालगंज स्टेशन में शाम के 17:05 बजे पहुचेगीं. फिर वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन अपने अंतिम स्टोपिज थावे जंक्शन में उसी दिन 17:40 बजे पहुचेगीं.
फिर उधर से वापसी में थावे-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 03216 है. जो 01 अक्टूबर से ही प्रतिदिन शाम के 18.25 बजे थावे जंक्शन से खुलेगी और पुन: इसी रूट के माध्यम से उसी दिन रात के 23:45 बजे अपने अंतिम स्टोपिज पटना जंक्शन पहुचेगीं.