Bihar Expressway News: जैसे जैसे बिहार में जनसँख्या की बढ़ोतरी हो रही है उसी तरह बिहार के रोड पे जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है. वही इस जाम की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के योजना के तहत कई सारे फोर लेन रोड का निर्माण हो चुके है तो वही कई सारे फोर लेन रोड का निर्माण भी पूरा होने वाले है.
फ़िलहाल अभी बिहार राज्य में दीदारगंज और ताजपुर सिक्स लेन पुल और बख्तियारपुर मोकामा 4 लेन रोड का निर्माण जारी है. जो लगभग इस साल में पूरा होकर साल के अंत में चालू भी हो जाएगी. वही इसके आलावा पटना के वर्तमान डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि पटना के करनौती के पास रेलवे ओवरब्रब्रिज का काम भी बचा है जो इस साल दिसंबर महीने तक पूरे हो जाएंगे.
बख्तियारपुर मोकामा 4 लेन रोड की शुरआत आज से लगभग 7 साल पहले 2017 में शुरू हुई थी जिसे साल 2019 के दिसंबर महीने में पूरा होना था. मगर जमीन – अधिग्रहण की समस्या को लेकर इसमें बहुत देरी हुई. हालाकिं अभी मोकामा से बाढ़ तक फोर लेन का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. जिससे अनुमान अब यह लग रहा है की बख्तियारपुर मोकामा 4 लेन रोड साल 2024 में पूरे होकर चालू हो जाएगी.
बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन रोड का निर्माण कुल 44.6 किलोमीटर लंबी हो रही है. वही इस रोड के निर्माण हो जाने से पटना से बख्तियारपुर होकर मोकामा, लखीसराय, बरौनी और बेगूसराय की तरफ आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी. बख्तियारपुर मोकामा 4 लेन रोड को बन जाने तक में कुल 837 करोड़ की टोटल खर्च होने वाली है.