Bihar Road News: बिहार के वर्तमान में मुख्यमंत्री नितीश कुमार है. जिन्होंने एक साथ बिहार में कई सारे परियोजना निकाली है. वही बिहार में अब उनके कुछ परियोजना पर बहुत जल्द काम भी शुरू होने वाला है. इसी बिच नितीश कुमार के परियोजना के अंतर्गत बिहार के शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड के बसंतपट्टी से कटैया बागमती तटबंध तक मुख्य सड़क का चौड़ीकरण का काम अब शुरू होने वाला है.
इसकी जानकारी खुद सड़क पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप झा ने दी है. वही उन्होंने अपने बयान में आगे कहा है की बसंतपट्टी से कटैया बागमती तटबंध तक मुख्य सड़क को लगभग 4.8 किलोमीटर लंबे लेन सड़क को डबल लेन में परिवर्तित कर नए सिरे से इस सड़क को निर्माण करने का लक्ष्य रखा है. वही लोगों की सुविधा के लिए इस सड़क के मध्यवर्ती लेन को डबल लेन में चौड़ीकरण भी किये जायेंगे.
शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड में इस बसंतपट्टी-कटैया सड़क के नए सिरे से निर्माण और चौड़ीकरण हो जाने से पूर्णिया जिले के लोगों को शिवहर आने में मुख्य सुविधा होगी. वही इस सड़क के निर्माण हो जाने से लोगों को पुरनहिया, सीतामढ़ी, बैरगनिया एवं नेपाल जाने में भी पहले से काफी सुविधा होगी. फ़िलहाल यह सड़क 5.50 मीटर चौड़ी है. जिससे लोगों को काफी परेशानियाँ झेलने पर रही है. मगर अब इस सड़क के चौडीकरण हो जाने से लोगों को इस जिले से उस जिले में जाने में काफी आसान सुविधा होगी.