ट्रेन के मामले में भारतीय रेलवे इन दिनों बहुत ही विकास किया है. खासकर बिहार से दिल्ली जाने वाले ट्रेनों में काफी विकास देखने को मिला है. इसी बिच इंडियन रेलवे द्वारा बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली के लिए एक संपूर्ण क्रांति ट्रेन चलाई जा रही है. जो महज़ 12 घंटे 30 मिनट में ही पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली का सफ़र पूरा कर लेते है.
संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 12293 है. जो पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से हर दिन शाम के 19:25 बजे खुलती है. और रास्ते में पटना जंक्शन, आरा जंक्शन होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्य जंक्शन में रात के 22:20 बजे पहुंचती है. वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन मिर्जापुर और कानपूर सेंट्रल होते हुए अपने अंतिम स्टोपिज दिल्ली जंक्शन में अगले दिन सुबह 07:55 बजे पहुंचतीं है.
संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की सबसे खास बात यह है की इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों से कम है. इसलिए इस ट्रेन को गरीबों की राजधानी भी कहते है. वही इस ट्रेन में 1Ac, 2Ac, Ac और SL श्रेणी की सीटें उपलब्ध हैं. इसके आलावा इस ट्रेन में आम लोगों के लिए दो जेनरल कोच है. जबकि इस ट्रेन में कुल 25 कोच है.
संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की किराया की बात करे तो इस ट्रेन के स्लीपर का कराया सिर्फ 510 रूपए है, जबकि 3Ac का किराया 1350 रूपए और 2Ac का किराया 1910 रूपए है. इसके आलावा सबसे हाई स्पीड AC वाली 1Ac का किराया 3250 रुपए है. वही इन सभी के आलावा इस ट्रेन में जेनरल सीट का किराया सिर्फ 250 रुपये है.