जब से Jio और Airtel की टेलिकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में इजाफा किया तब से सभी यूज़र्स का ध्यान BSNL की तरफ होते जा रहा है. वही BSNL कंपनी अपने यूज़र्स के बढ़ावा के लिए कई सारे सस्ते प्लान पेश किये है. जिसमे आज हम आपको BSNL का 84 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले है.
सबसे पहले तो हम आपको बता दे की BSNL का 84 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान की कीमत 599 रूपए है. वही बात करे BSNL की इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाली बेनिफिट्स के बारे में तो BSNL की इस प्लान में यूज़र्स को 84 दिनों की लंबी पैक वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कालिंग के सुविधा भी मिलेगी.
इसके आलावा BSNL की इस प्लान में यूज़र्स को 84 दिनों तक रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा दी जाएगी. इस प्लान में डेटा की बात करे तो इस प्लान में यूज़र्स को 84 दिनों तक कुल 252GB डेटा यानि 84 दिनों तक यूज़र्स को प्रतिदिन 3GB डेटा यूज़ करने के लिए दिया जायेगा. इन सभी चीज के अलावा BSNL इस प्लान में अपने यूज़र्स को Zing Music, BSNL tunes और GameOn जैसी कई सारी चीजे की सब्सक्रिप्शन फ्री में देती है.