बिहार का गया जिला बना वंदे भारत ट्रेन का खजाना: मिली 5 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

बिहार का गया जिला अब वंदे भारत ट्रेनों का खजाना बन चुका है. जी हाँ दोस्तों आपने सही पढ़ा बिहार के गया जिले से कोई 1 या 2 नहीं बल्कि इस जिले को कुल 5 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है. इन 5 ट्रेनों में से 2 ट्रेन का उद्घाटन की तारीख 15 सितंबर को तय की गई है. आइये सबसे पहले देखते है सभी वन्दे भारत ट्रेन की लिस्ट:
गया से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस – यह ट्रेन गया-नवादा-किउल मार्ग से होकर गुजरेगी
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
टाटा से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस – यह ट्रेन भी गया जंक्शन होकर चलेगी.

गया से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन

गया से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन इस नई सौगात का मुख्य आकर्षण है. अगर इस ट्रेन के समय सारणी के बात करे तो यह ट्रेन गया से दोपहर 2:25 बजे खुलेगी. रास्ते में यह ट्रेन कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद, प्रधानखन्टा, आसनसोल और दुर्गापुर होते हुए लगभग 6 घंटे 30 मिनट की यात्रा के बाद रात 8:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीँ वापसी में हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 6:50 बजे खुलेगी. उसके बाद वही रूट से चलते हुए दोपहर 1:20 बजे गया पहुंचेगी.

गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की रूट कुछ इस प्रकार है:
कोडरमा
पारसनाथ
धनबाद
प्रधानखन्टा
आसनसोल
दुर्गापुर

वाराणसी-देवघर वंदे भारत वाया गया

चलिए अब दूसरी वन्दे भारत ट्रेन की बात करते है . दूसरी वन्दे भारत ट्रेन है वाराणसी से देवघर. यह ट्रेन भी बिहार के गया जिले से होकर ही गुजरेगी. आगामी 15 सितम्बर को इस ट्रेन की उद्घाटन कर दिया जायेगा. उसके बाद बिहार को कोई एक दो नहीं बल्कि कुल 5 वन्दे भारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी.