पटना को मिली राज्य के सबसे बड़े बस अड्डे की सौगात

वैसे तो पटना का पाटलिपुत्र बस अड्डा भी कोई छोटा बस टर्मिनल नहीं है. यह पाटलिपुत्र का बस अड्डा भी कुल 25 एकड़ में फैला हुआ है, लेकिन अब इससे भी दोगुना आकार का बस टर्मिनल पटना को मिल गया है. जानकारी मिल रही है की राजधानी पटना को हाल ही में बिहार के सबसे बड़े बस टर्मिनल का तोहफा मिला है. पटना के कन्हौली में स्थित यह बस अड्डा कुल 50 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है. यह कन्हौली बस अड्डा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से दोगुना बड़ा है. पाटलिपुत्र बस टर्मिनल जो 25 एकड़ भूमि पर फैला है यहाँ से भी कई शहरों केलिए बस निकलती है. लेकिन कन्हौली बस टर्मिनल से एक दो नहीं बल्कि पुरे 20 शहरों के लिए बस खुलेगी.

अब पटना से दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी के लिए सीधी बस सेवा

कन्हौली बस अड्डे से अब डायरेक्ट बस से दिल्ली समेत कोलकाता और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों में आना जाना आसान हो जायेगा. सिर्फ इतना ही नहीं पुरे बिहार के सभी जिलों के लिए यहाँ से शानदार बस निकलेगी. वैशाली, हाजीपुर, छपरा, आरा, बक्सर, औरंगाबाद, बख्तियारपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सितामढ़ी, पूर्णिया और भागलपुर जैसे जिलों से यातायात संपर्क और बढेगा. साथ ही यह टर्मिनल पटना और आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. सभी तरह के बस के रख रखाव केलिए यहाँ सुविधा दी जाएगी. इलेक्ट्रिक बस के लिए चार्जिंग पॉइंट की भी व्यवस्था की जाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं इस बस टर्मिनल को एक अंतर्राष्ट्रीय बस टर्मिनल के तरह डेवेलोप करने का प्लान है.

जानकरी के अनुसार यह कन्हौली बस टर्मिनल को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है. यहाँ से विभिन्न रूटों पर इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों का संचालन किया जाएगा. यह नया बस अड्डा यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. बड़ी पार्किंग सुविधा, यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, खाने-पीने की जगहें, और साफ-सुथरे शौचालय जैसी सुविधाएं यहाँ उपलब्ध होंगी.
कुछ और सुविधा जो दी है वो निचे है
वेटिंग एरिया
वीआईपी लाउंज
रेस्टोरेंट
मल्टीप्लेक्स
शॉपिंग मॉल
होटल (ठहरने के लिए)