शेखपुरा-बिहारशरीफ रेल लाइन पर बड़ी अपडेट: राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस का तिलैया तक विस्तार
बिहार में रेलवे के विस्तार और विकास की ट्रेन रुकने के नाम नहीं ले रही है. आये दिन नए नए परियोजना की शुरुआत की जा रही है. अभी कुछ ही दिन पहले एक दो नहीं बल्कि 5-5 वन्दे भारत ट्रेन बिहार को सौपा गया है. उसके अलावा गया से झारखण्ड के डालटनगंज तक नई रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है. अब एक और न्यू सौगात बिहार का इंतजार कर रही है. चलिए समझते है , कई मीडिया सूत्रों से खबर है की बिहार के शेखपुरा-बिहारशरीफ रेल लाइन का विस्तार को तेज गई से किया जा रहा है. इस रेल लाइन का निर्माण अगले वर्ष 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा. आपको बता दें की पटना के दानापुर से राजगीर तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन को भी विस्तार करने की बात सामने आ रही है. इस परियोजना के तहत राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार तिलैया तक किया जाएगा. जब से यह खबर लोगो ने सुनी है इस क्षेत्र में खासा उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिल रही है.
शेखपुरा-बिहारशरीफ रेल लाइन का विस्तार
शेखपुरा से बिहारशरीफ तक की रेल लाइन को विस्तारित करने का काम अब तेजी से चल रहा है. इस रेल मार्ग का विस्तार जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी के साथ इस रूट पर चलने वाली ट्रेन राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस को अब तिलैया तक चलाये जाने को लेकर सहमती बन गई है. इस ट्रेन के तिलैया तक जाने से पटना, दानापुर, समेत बख्तियारपुर, बिहार शरीफ और नालंदा समेत राजगीर के लोगो को काफी सहूलियत होने लगेगी. आइये इस ट्रेन के समय सारणी को जानते है.
ट्रेन राजगीर से 16:40 बजे शुरू होकर नालंदा पर 16:48 बजे पहुँचकर 16:50 बजे प्रस्थान करती है. पावापुरी रोड हाल्ट पर ट्रेन 16:57 बजे , फिर बिहार शरीफ पर आगमन 17:06 बजे , वेना पर ट्रेन 17:20 बजे , हरनौत पर आगमन 17:30पर बख्तियारपुर जंक्शन पर ट्रेन 18:00 बजे पहुँचती है, खुस्रोपुर पर 18:17 बजे , पटना साहेब पर आगमन 18:40 बजे, गुलज़ार बाग़ पर ट्रेन 18:48 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल (RJPB) पर 18:58 बजे पटना जंक्शन (PNBE) पर ट्रेन 19:10 बजेऔर अंत में दानापुर 20:15 बजे पहुचती है.