लाखों की संख्या में लोग बिहार राज्य से निकलकर अन्य राज्यों में काम किया करते है. मगर यह सभी लोग पुनः बिहार में वापस खासकर शादी – विवाह और पर्व त्योहारों के सीजन में ही आते है. इस कड़ी में बिहार आने वाले सभी ट्रेनों में काफी संख्या में भीर बढ़ जाती है. इसके आलावा पर्व त्योहारों के सीजन में लोगों को दो तिन महीने पहले से ट्रेन में सीट भी नहीं मिल पाते है. जिससे कई सारे लोग जेनरल बोगी में अपना सफ़र तय करके किसी तरह बिहार आते है. मगर अब बिहार आने वाले ट्रेनों में भीर को कम करने के लिए भारतीय रेलवे बिहार के लिए कई सारे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला रही है. जिससे यात्रियों को बिहार आने में भीर से भी राहत मिल सकेगी और सीट भी उपलब्ध मिलेगी.

रेलवे के द्वारा बिहार के लिए कई सारे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलने वाली है. जिसमे एक गोंदिया-छपरा-गोंदिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी शामिल है. सबसे पहले गोंदिया-छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 3 और 4 नवंबर को महराष्ट्र के गोंदिया जंक्शन से लेकर बिहार के छपरा जंक्शन तक चलेगी. वही बिहार के छपरा जंक्शन से महराष्ट्र के गोंदिया जंक्शन के लिए वापसी में छपरा-गोंदिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को 4 और 5 नवम्बर को चलाई जाएगी.

गोंदिया-छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 08895 है. जो 3 और 4 नवंबर यानि सोमवार और मंगलवार के दिन गोंदिया जंक्शन से रात के 8 बजे खुलेगी और रास्ते में दुर्ग, रायपुर जंक्शन होते हुए कटनी जंक्शन में अगले दिन सुबह 06:40 बजे पहुंचेगीं. फिर वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन मनिकपुर, प्रयागराज जंक्शन और गाजीपुर सिटी, बलिया होते हुए यह स्पेशल ट्रेन अपनी आखरी स्टोपिज छपरा जंक्शन में उसी दिन शाम के 7 बजे पहुँच जाएगी.

फिर उधर से वापसी में आने वाली छपरा-गोंदिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 08896 है. यह स्पेशल ट्रेन 4 और 5 नवम्बर यानि मंगलवार और बुधवार के दिन छपरा जंक्शन से रात के 22:15 खुलेगी और सेम इसी रूट से होते हुए अगले दिन रात के साढ़े 10 बजे मुंबई के गोंदिया जंक्शन पहुँच जाएगी. महराष्ट्र के गोंदिया जंक्शन से लेकर बिहार के छपरा जंक्शन की कुल दुरी 1204 km है. जिसको इस स्पेशल ट्रेन से लगभग 23 घंटे में पूरा कर लिया जायेगा.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...