जैसे जैसे त्यौहार का सीजन नजदीक आ रहा है भारतीय रेल भी कमर कस चुकी है. अब ट्रेन और स्टेशनों दोनों पर यात्री की संख्या बढ़ने वाली है. इसलिए लिए रेलवे ने त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा तोहफा दिया है. आपको बता दें की बिहार के मोकामा से किउल के बीच एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की घोषणा आने वाले दुर्गा पूजा और दिवाली को ध्यान में रखकर किया गया है. ट्रेन में भीड़ बढ़ने से सभी यात्रियों को त्योहारों के दौरान यात्रियों को राहत मिलेगी. यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए चलाई जा रही है जो त्योहारों में अपने घर पहुंचना चाहते हैं . आइये जानते है इस ट्रेन के बारे में सब कुछ.

मोकामा-किउल पैसेंजर स्पेशल

ट्रेन नाम: मोकामा-किउल पैसेंजर स्पेशल
ट्रेन संख्या (अप): 03346 (मोकामा से किउल)
ट्रेन संख्या (डाउन): 03345 (किउल से मोकामा)
शुरू होने वाली तिथि: 24 सितंबर
कब तक चलेगी: 31 दिसंबर 2024 तक
यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी.
यह पूरी ट्रेन जनरल कोच की होगी. जिसमे 13 कोच लगाये गए है.


टाइम टेबल:
गाड़ी संख्या 03346 (मोकामा से किउल):
मोकामा से सुबह 9:40 बजे खुलेगी.
फिर वह से
हाथीदह
रामपुर डुमरा
लखीसराय होते हुए
किउल आगमन: सुबह 11:40 बजे होगी.

डाउन ट्रेन दोपहर 1:30 बजे खुलेगी
स्टेशन:
लखीसराय
मनकट्ठा
बड़हिया
हाथीदह
मोकामा में दोपहर 3:25 बजे पहुचेगी.