अभी के समय में लोगों के लिए समय बहुत कीमती हो गई है. कोई लोग नहीं चाहते है की मेरा टाइम बर्बाद जाएँ. खासकर ट्रेन से सफ़र करने के दौरान सभी लोग चाहते है की मेरा सफ़र बहुत कम समय में पूरा हो जाएँ. इसलिए भारतीय रेलवे भारत देश में कई सारे वंदे भारत ट्रेन चला रही जिससे लोग अपना सफ़र बहुत कम समय में पूरा कर सके. हालाकिं कुछ दिन पहले काराकाट के सांसद राजाराम सिंह और नवीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह ने ट्रेन संख्या 21893 टाटा- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर टाटानगर जंक्शन से रवाना किये थे. वही यह वंदे भारत ट्रेन टाटानगर जंक्शन से लेकर पटना जंक्शन तक चलती है. इस सफ़र के दौरान यह वंदे भारत ट्रेन कुल 9 स्टेशन पर रूकती है. जिसमे झारखंड के एक टाटानगर जंक्शन और बिहार के पटना जंक्शन खुद शामिल है.
इसके आलावा यह वंदे भारत ट्रेन कुल 7 स्टोपिज पर रुकते है. जिसमे चांडिल जंक्शन, मुरी, बरका काना, डालटनगंज, गरवा रोड जंक्शन, सोन नगर जंक्शन और गया जंक्शन शामिल है. वही इस स्टोपिज में बिहार के औरंगाबाद जिले के सोन नगर जंक्शन का नाम भी शामिल है. जिससे औरंगाबाद जिले के यात्रियों भी इस टाटा – पटना – टाटा वंदे भारत में अपने आनंद सफ़र का लाभ उठाते है. वही सोन नगर जंक्शन में इस टाटा – पटना – टाटा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होने से यात्रियों को पटना और टाटा आने जाने में काफी सहूलियत होगी और साथ में समय की भी बड़ी बचत होगी.
टाटा – पटना वंदे भारत ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 21893 है. जो टाटानगर जंक्शन से पटना के बिच सफ़र करने वाले यात्रियों को सप्ताह में 1 दिन यानि रविवार के दिन सेवा प्रदान करती है. टाटानगर जंक्शन से यह ट्रेन हर रविवार के दिन सुबह साढ़े 5 बजे खुलती है और रास्ते में चांडिल जंक्शन, मुरी, बरका काना, डालटनगंज और गरवा रोड जंक्शन होते हुए औरंगाबाद जिले के सोन नगर जंक्शन में यह वंदे भारत ट्रेन उसी दिन दोपहर 13:10 बजे पहुंचतीं है. फिर वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन गया जंक्शन होते हुए अपनी आखरी स्टोपिज पटना जंक्शन में उसी दिन शाम के 15:55बजे पहुँच जाती है.
झारखंड के टाटानगर जंक्शन से बिहार के पटना जंक्शन की कुल दुरी 645Km है. जिसको इस टाटा – पटना वंदे भारत ट्रेन से महज़ 10 घंटे 25 मिनट की समय में पूरा कर लिया जायेगा. वही पटना जंक्शन से टाटानगर जंक्शन वापसी में आने के पटना – टाटा वंदे भारत ट्रेन है जिसकी ट्रेन संख्या 21894 है. जो पटना जंक्शन से सप्ताह में हर सोमवार के दिन दोपहर 13:20 बजे खुलती है. और सेम इसी रूट के माध्यम से होते हुए अपनी आखरी स्टोपिज टाटानगर जंक्शन में रात के 23:55 बजे पहुंचतीं है.