पर्व – त्योहारों की सीजन अब पूरी तरह नजदीक आ गई है. जिसका सीधा असर ट्रेनों में बढ़ती भीर के रूप में मिल रहा है. हालाकिं इस भीर को नियंत्रण करने के लिए भारतीय रेलवे कई सारे स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है जिसमे एक राजगीर-किउल-राजगीर स्पेशल ट्रेन का नाम भी शामिल है. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र जानकारी ने हाल ही में जानकारी देते हुए कहा है की राजगीर-किउल-राजगीर स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 03266/03265 के परिचालन के अवधि को पर्व – त्योहारों को लेकर 31 दिसंबर 2024 तक विस्तार किया गया है. इसके आलावा उन्होंने कहा है की पर्व – त्योहारों को लेकर 21 सितम्बर से राजगीर और तिलैया के बिच भी एक मध्य स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा है. जिसकी ट्रेन संख्या 03322/03321 है.
राजगीर से किउल जाने वाली स्पेशल ट्रेन का नाम राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 03266 है. जो अब 31 दिसंबर 2024 तक सप्ताह में हर दिन राजगीर जंक्शन से सुबह 06:10 बजे खुलेगी और रास्ते में नटेसर, तिलैया होते हुए नवादा जंक्शन में 08:44 बजे पहुंचेगी. फिर वहां से खुलने के बाद यह स्पेशल ट्रेन वारिस अलीगंज और शेखपूरा जंक्शन होते हुए अपनी आखरी स्टोपिज किउल जंक्शन में उसी दिन 10:51 बजे पहुंचेगी.
राजगीर से किउल जंक्शन की दुरी लगभग 134 किलोमीटर है. जिसे राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन से सिर्फ 4 से 5 घंटे की समय में पूरा कर लिया जाता है. जबकि किउल से वापसी में राजगीर आने वाली स्पेशल ट्रेन का नाम किउल-राजगीर स्पेशल ट्रेन है जिसकी ट्रेन संख्या 03265 है. जो अब 31 दिसंबर 2024 तक सप्ताह में प्रत्येक दिन किउल जंक्शन से शाम के 5 बजे खुलेगी और सेम इसी रूट के माध्यम से रात के 21:25 बजे अपनी आखरी स्टोपिज राजगीर जंक्शन में पहुँच जाएगी.
राजगीर से तिलैया जाने वाली स्पेशल ट्रेन राजगीर-तिलैया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है जिसकी ट्रेन संख्या 03322 है. जो 21 सितंबर से 31 अक्टूबर तक सप्ताह में हर दिन राजगीर जंक्शन से 10:55 बजे खुलती है और उसके बाद नटेसर स्टेशन पर 11:18 बजे पहुंचती है. सिर्फ 2 मिनट की स्टोपिज के बाद यह ट्रेन वहां से खुलकर डायरेक्ट अपनी आखरी स्टेशन तिलैया में 12:34 बजे पहुँच जाती है. फिर तिलैया से वापसी में राजगीर आने वाली स्पेशल ट्रेन तिलैया-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है जिसकी ट्रेन संख्या 03321 है. जो 21 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 तक सप्ताह में हर दिन तिलैया स्टेशन से शाम के 15:20 बजे खुलती है और राजगीर स्टेशन में शाम के साढ़े 4 बजे पहुँच जाती है.