मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जाने वालों को अब पूरा 2 घंटो की बचत हो पायेगी. पिछले कई वर्षों से मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के बीच सड़क की डिमांड चल रही है. उन रूट पर जिन फोरलेन सड़क की उम्मीद की जा रही थी अब वह सपना सच होने जा रहा है. जी हां खबर मिल रही है की मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी और आगे सोनबरसा तक की सड़क को फोरलेन में परिवर्तित करने की योजना को हरी झंडी मिल चुकी है. अब मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जाना और फिर वहां से नेपाल जाना आसान हो जायेगा. मीडिया रिपोर्ट का कहना है की अब लोगो को इस फोरलेन के बन जाने से कुल 2 घंटे समय की बचत हो पायेगी. मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जाने वाले लोग अब सीधा फोरलेन रोड से आवागमन कर सकेंगे.
मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के बीच की दूरी को तय करने में लोगों को अक्सर 3 से 4 घंटे तक का समय लग जाता था. टू-लेन सड़क होने के कारण जाम और खराब सड़क की स्थिति यात्रा को कठिन बनाती थी. अब फोरलेन सड़क बनने के बाद यह यात्रा मात्र दो घंटे में पूरी की जा सकेगी. यह फोरलेन सड़क 80 किलोमीटर लंबी होगी और यह ज्यादातर मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के बीच चलेगी. इसके बाद यह सोनबरसा तक विस्तारित होगी. सड़क को फोरलेन बनाने की योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है और सर्वेक्षण का काम भी शुरू कर दिया है. दिसंबर 2024 तक इस सर्वेक्षण को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद 2026 तक फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है.
इस परियोजना पर अनुमानित 2,400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. एनएचएआई ने इस परियोजना को सफल बनाने के लिए सर्वे का काम तेजी से शुरू किया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, सड़क निर्माण से पहले भूमि अधिग्रहण और अन्य जरूरी प्रक्रियाओं को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा. कई जगहों पर तीव्र मोड़ है तो उस जगह पर सड़क चौडीकरण के लिए काफी जमीन की जरुरत होगी.