Vodafone Idea (VI) ने Jio और Airtel की चुनौती देने के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान का एलान कर दिया है. Vodafone Idea (VI) ने अपना नया ₹26 वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान सबसे पहले एयरटेल ने लांच किया था. उसके बाद एयरटेल के देखादेखी अब Vodafone Idea (VI) ने भी 26 रुपया का सस्ता रिचार्ज प्लान लांच कर दिया है. यह प्लान एयरटेल के ₹26 वाले प्लान के मुकाबले सीधे तौर पर पेश किया गया है. यह एक इन्टरनेट डेटा वाउचर प्लान है. VI के इस नए प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेटा मिलता है. इस प्लान की वैधता केवल 1 दिन की होती है. इस प्लान को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया जिन उपभोक्ता हो कम कीमत में एक दिन के लिए अधिक डेटा चाहिए.
चलिए अब देखते है यही 26 रुपया वाला प्लान Airtel में क्या क्या फैसिलिटी दे रहा है. आपको बता दें की एयरटेल पहले ही ₹26 का प्लान पेश कर चुका है. इस प्लान के तहत उपभोक्ता को 1.5GB डेटा की सुविधा दी जाती है. साथ इस इस प्लान की वैलिडिटी मात्र 1 दिन की होती है. इस प्लान में कोई कालिंग और sms की सुविधा नहीं होती है. यह एक तरह का डाटा वाउचर प्लान है.
Jio ने भी ₹26 का प्लान पेश कर चुकी है. जियो का 26 रुपया का प्लान दुसरे के प्लान से थोड़ा अलग है. आपको बता दें की Jio के इस 26 रूपये वाले प्लान में यूजर्स को 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है और इस प्लान की वैधता 28 दिनों तक है. 2GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps हो जाती है. लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी बनी रहती है. हालांकि Jio के इस प्लान में भी एयरटेल की तरह कोई वॉइस या SMS की सुविधा शामिल नहीं है.
इन तीनों कंपनियों ने अपने-अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए छोटे और किफायती डेटा वाउचर प्लान पेश किए हैं. जिन्हें कम अवधि के लिए डेटा की आवश्यकता होती है. VI और Airtel दोनों का ₹26 वाला प्लान केवल 1 दिन के लिए डेटा प्रदान करता है जबकि Jio का प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है.