अब राजगीर रोपवे का शानदार नज़ारा आसमान से देखने का अनुभव और भी आसान होने वाला है. जल्दी ही सभी पर्यटकों के लिए रोपवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है. वर्तमान में इस टूरिस्ट प्लेस पर जा कर वहां टिकट बुक करनी होती है. लेकिन राजगीर रोपवे के लिए अब लंबी कतारों में खड़े होने से मुक्ति मिल जाएगी. क्योंकि टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कर दी गई है. इसके लिए आपको बस WWW.BSTDC.BIHAR.GOV.IN/ROPEWAYRAJGIR वेबसाइट पर जाना होगा फिर वहा पर आसानी से अपना टिकट बुक कर सकते है.
जैसा की आपको बता ही है की बिहार का नालंदा और राजगीर एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक हैं. राजगीर अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध हैं. नालंदा, प्राचीन विश्वविद्यालय के लिए जाना जाता है. जहां एक समय में हजारों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते थे. इसकी खंडहर संरचनाएँ और ज्ञान का प्रतीक. विश्व की सबसे प्राचीन विश्वविद्यालयों में से एक मानी जाती है. राजगीर बौद्ध धर्म और जैन धर्म के लिए पवित्र स्थान है.
आपको बात दें की पिछले कुछ वर्षो से राजगीर पहाड़ियों के बीच स्थित यह खूबसूरत रोपवे पहले से ही पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है. लेकिन अब तक वहाँ जाकर टिकट बुक करने के लिए पर्यटकों को लंबी लाइनों में लगना पड़ता था. अब इस नई ऑनलाइन सुविधा से टिकट के लिए भीड़ में कमी आएगी और पर्यटकों का अनुभव और भी बेहतर होगा.
राजगीर रोपवे के टिकट मूल्य
टिकट मूल्य (INR में):
भारतीय:
कैबिन: 120
चेयरलिफ्ट: 120
विदेशी:
कैबिन: 250
चेयरलिफ्ट: 250