बिहार के कई जिलों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. पेट्रोल पंप से मिली जानकारी के अनुसार गया, किशनगंज, चंपारण, बांका अरवल, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, कटिहार, लखीसराय जैसे जिलों में डीजल और पेट्रोल के दाम में कमी दर्ज की गई है. अगर हम बिहार की राजधानी पटना की बात करे तो आज के डीजल और पेट्रोल भाव स्थिर बने हुए हैं.

पटना में आज डीजल की कीमत ₹92.87 प्रति लीटर है. यह कीमत कल की कीमत के बराबर है . पटना में इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीँ पटना में पेट्रोल की कीमत भी ₹106.06 प्रति लीटर है. वहीं अन्य जिलों की बात करें तो बिहार के कई जिलों में डीजल और पेट्रोल के दाम में उतार और चढ़ाव देखा गया है.

बिहार के अरवल जिलें में पेट्रोल की कीमत 105.75 प्रति लीटर है आज 0.13 रुपया की कमी आई है. बांका में यह 105.94 ₹/L है, जिसमें 0.72 ₹ का कमी आया है. भोजपुर में कीमत 105.54 ₹/L है. गया जिले में आज 30 पैसे की कमी आई है. आज का भाव गया में पेट्रोल की कीमत 106.25 ₹/L है. वहीँ अगर हम किशनगंज की बात करे तो किशनगंज में सबसे अधिक कमी देखी गई है, जहां पेट्रोल की कीमत 107.30 ₹/L है.

अब डीजल की बात करते है. बांका में डीजल का भाव 92.74 रुपया प्रति लीटर है. जो 0.67 ₹ की कमी के साथ पिछले 93.41 ₹/L से कम हुई है. वहीँ अगर हम भोजपुर जिला की बात करे तो यहाँ डीजल की कीमत 92.38 है यह कीमत पिछले 92.88 ₹/L से 0.50 ₹ कम हुई है. बक्सर में डीजल 93.29 ₹/L है यहाँ 0.20 ₹ की कमी आई हिया. पूर्वी चंपारण में डीजल की कीमत 93.38 ₹/L है कल यहाँ डीजल की कीमत पिछले 93.85 से 0.47 ₹ कम हुई है.