बिहार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है. यह अवसर सरकारी नौकरी का है. सबसे खास बात इस सरकारी नौकरी की यह है की इसको पाने के लिए आपको कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. जो लोग अभी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है वे सभी इसके लिए अप्लाई कर सकते है. आपको बता दें की ओएनजीसी (ONGC) ने बिना लिखित परीक्षा के ग्रेजुएट, डिप्लोमा, और ट्रेड अपरेंटिस के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत कुल 2237 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

इसमें चयनिक उम्मीदवार को अच्छी खासी सैलरी दी जाएगी. अगर प्रति माह सैलरी की बात करे तो ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए चयनित उम्मीदवारों को ₹9,000 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए ₹8,050 प्रति माह का वेतन निर्धारित किया गया है और ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को ₹7,000 से लेकर ₹8,050 प्रति माह तक का वेतन मिलेगा. ये सैलरी बहुत तो नहीं है लेकिन जो युवा अभी बेरोजगार है उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है.

आयु सीमा: 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच (जन्मतिथि 25 अक्टूबर 2000 से 25 अक्टूबर 2006 के बीच होनी चाहिए)
आवेदन प्रक्रिया: 5 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी
अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ongcindia .com पर जाए.