बिहार में बालू की कीमतें कम होने की संभावना है क्योंकि राज्य में बालू खनन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. बिहार के कई घाटों पर बालू खनन को आदेश दे दी गई है. बालू खनन के बाद बालू की उपलब्धता जैसे ही बढेगी वैसे ही बाज़ार में बालू के रेट कम होने की सम्भावना भी बढ़ जाएगी. अनुमान यही लगाया जा रहा है की बालू खनन होने के बाद बिहार में बालू सस्ता हो जायेगा. अधिकारीयों ने बैठक में आदेश दिया है की 15 अक्टूबर से राज्य के कई नए बालू घाटों पर खनन का कार्य शुरू किया जाएगा. जानकारी के अनुसार आपको बता दें की अब तक 373 बालू घाटों की नीलामी हो चुकी है. शेष घाटों पर भी जल्द ही खनन शुरू होगा.

बालू खनन को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने इस बार कई तरह के प्रावधान किये है. आपको बता दें की बिहार में अवैध बालू का खनन एक बड़ी समस्या है. इसीलिए अवैध खनन पर सख्ती से नकेल कसने की योजना बनाई है. अवैध खनन को रोकने और पकड़ने के लिए अब ड्रोन के माध्यम से घाटों पर निगरानी की जाएगी. ड्रोन से निगरानी के बाद बालू खनन की प्रक्रिया का सही ढंग से संचालन होगा . साथ ही खनन के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोका जा सकेगा.

जहाँ तक राजस्व का सवाल है बिहार को पिछले साल बालू खनन से बिहार को 575 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. इस वर्ष अभी तक यह आंकड़ा 1034 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है. इस वर्ष बालू खनन से राजस्व में लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. यह उम्मीद की जा रही है कि इन नए बालू घाटों पर खनन शुरू होने से राज्य के राजस्व में और वृद्धि होगी . साथ ही बालू की कीमतें भी सस्ती हो जाएंगी.