बिहार के गया से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच एक नई स्पेशल ट्रेन का संचालन हरी झंडी दिखा कर शुरू हो गया है. यह ट्रेन बिहार के गया जिले के कोडरमा और हजारीबाग के यात्रियों को काफी सहूलियत प्रदान करेगी. यह ट्रेन विशेष रूप से त्योहार के समय में यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी. वर्तमान में बिहार आने जाने वाले सभी रूट पर सभी रेगुलर ट्रेन में भीड़ बढ़ चुकी है. खाली सीट की मांग बढ़ गई है. खाली सीट की मांग बढ़ने से अब वेटिंग लिस्ट की समस्या आ रही है. लोगो को खड़े होकर यात्रा करना पड़ रहा है. लेकिन अब गया और मुंबई के रूट पर यात्रियों को खाली सीटें मिल रही हैं और वेटिंग टिकट की समस्या भी लगभग समाप्त हो गई है.
गया-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन का उद्घाटन
गया-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन का उद्घाटन कोडरमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया गया. ट्रेन की शुरुआत से मुंबई जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है या भी मुंबई से बिहार आने वाले के लिए यह ट्रेन एक वरदान साबित होगी. इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से अब इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्री को लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइये जानते है इस ट्रेन की पूरी डिटेल:
ट्रेन संख्या: 02358 (गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल),
वापसी वाली: 22357 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गया एक्सप्रेस)
ट्रेन नाम: गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
समय सारणी:
गया से प्रस्थान:
हर बुधवार, 19:00 बजे
आगमन लोकमान्य तिलक टर्मिनल: शुक्रवार 05:50 बजे
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान:
हर शुक्रवार, 13:15 बजे
आगमन गया: शनिवार, 22:50 बजे
गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का स्टॉपेज:
कोडरमा
हजारीबाग टाउन
बरकाकाना
मेसरा
रांची
हटिया
राउरकेला
झारसुगडा
रायगढ़
बिलासपुर
रायपुर
दुर्ग
गोंदिया
नागपुर
वर्द्धा
बडनेरा
अकोला
भुसावल
जलगांव
नासिक रोड
कल्याण