बिहार में मौसम विभाग का कहना है की अभी मानसून पूरी तरह से गया नहीं है. बिहार में मानसून एक बार फिर से बारिश और तेज हवा लेकर आने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मानसून ने एक बार फिर से दस्तक दे सकता है. उधर बंगाल की खाड़ी में एक बवंडर उठ गया है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के वजह से बिहार में फिर से बारिश के साथ तेज हवा और बिजली गिरने सम्भावना बन रही है. रिपोर्ट में अलर्ट किया गया है की 14 जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. आसमान में छाये काले बादल को देख कर तो यही लग रहा है की मानसून अभी गया नहीं है और इसका प्रभाव आने वाले कुछ दिनों तक देखने को मिलेगा. अगर बिहार में अब बारिश होती है तो मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल जायेगा.
मौसम विभाग ने जिन 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उनमें मुख्य रूप से राजधानी पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार और अररिया शामिल हैं. इन जिलों में आने वाले 24 से 48 घंटों के बीच जोरदार बारिश होने की संभावना है. बारिश के तुरंत बाद इन जिलों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है. वर्तमान में इन सभी जिलों में गुलाबी ठण्ड देखि जा रही है लेकिन बारिश के बाद ठण्ड बढ़ सकती है.
बिहार में अगर बारिश होती है तो जोरदार बारिश के कारण तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. वर्तमान में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट के साथ ही गुलाबी ठंड का एहसास भी हो सकता है. बारिश के दौरान 46% तक की वर्षा होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) 54% रहने की संभावना है.