रेलवे के तरफ से बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी गई है. रेलवे के तरफ से जानकारी मिल रही है की कुल 5 अमृत भारत ट्रेनों का तोहफा मिला है. जो यात्री रेगुलर लम्बी दुरी की यात्रा करते है. उनके लिए यह खबर सुकून भरा हो सकता है. आपको बता दें की यह अमृत भारत ट्रेन एक सुपरफ़ास्ट ट्रेन है. साथ ही यह ट्रेन किफायती सेवा प्रदान करती है. जानकारी के अनुसार ये ट्रेनें बिहार के प्रमुख शहरों जैसे मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और बरौनी से शुरू होगी. आइये जानते है यह अमृत भारत ट्रेन कहाँ से कहाँ तक चलेगी.

बिहार में अमृत भारत ट्रेन के संभावित रूट्स:

मुजफ्फरपुर से पुणे
दरभंगा से नई दिल्ली
दरभंगा से नई दिल्ली/हिसार
समस्तीपुर से लोकमान्य टर्मिनल
बरौनी से उधना (सूरत)

आपको बता दें की बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, और बरौनी को एक-एक अमृत भारत ट्रेन दी गई है. इसके अलावा दरभंगा को दो अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इन ट्रेनों का संचालन सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा के रूप में किया जाएगा . यह ट्रेन अपने अधिकतम रफ़्तार 130 किमी/घंटा की गति से दौड़ेंगी. ये ट्रेनें मुख्य रूप से उन शहरों को जोड़ेंगी जो 800 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित हैं. लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

अमृत भारत ट्रेन की विशेषताएं:

यह ट्रेन लगभग 22 डिब्बों वाली होगी. यह ट्रेन नॉन-एयर कंडीशन्ड सेवा प्रदान करेगी. स्लीपर और अनारक्षित कोच और आरक्षित दोनों होगी.
यह ट्रेन सेवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस होगी.
जो लंबी दूरी की यात्रा करना चाहते हैं और ज्यादा किराया नहीं दे सकते उनके लिए यह ट्रेन काफी फायदेमंद साबित होगी.
चूंकि यह ट्रेन नॉन-एसी होगी इसलिए इसका किराया भी अपेक्षाकृत कम होगा. यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव देने के लिए पर्याप्त सीटिंग व्यवस्था .