दिवाली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों पर दिल्ली से भारी संख्या में लोग बिहार आते है. मतलब दिल्ली से बिहार आने वाले लोगों की संख्या इतनी होती है की कितना भी स्पेशल ट्रेन और रेगुलर ट्रेन चलवा लो भीड़ ख़त्म होने का नाम नहीं लेती है. वही हाल अभी चल रहा है. दिल्ली से बिहार आने वालों की लगातार भीड़ बढ़ रही है और रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चला रही है. फिर भी लोगो को खाली सीट नहीं मिल पा रही है. अब तो राजधानी , तेजस और वन्दे भारत जैसे लक्ज़री ट्रेन को स्पेशल बना कर चलाया जा रहा है. इन ट्रेन में अभी सीट खाली है. इस बार त्योहारों के दौरान ट्रेन में सीट की कमी की समस्या खत्म हो गई है. भारतीय रेलवे ने वंदे भारत और तेजस जैसी लक्जरी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. यह ट्रेन दूसरी ट्रेन की तुलना में कम समय लेगी और यात्रा भी आरामदायक होगी.

इस साल भारतीय रेलवे ने विशेष तौर पर त्योहारों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है जिसमें वंदे भारत और तेजस जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनें भी शामिल हैं. इन लक्जरी ट्रेनों में यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं जैसे आरामदायक सीटें, ऑन-बोर्ड एंटरटेनमेंट सिस्टम, स्वच्छ और हाइजीनिक भोजन, और तेज गति से सफर करने की सुविधा मिलेगी.

वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या: 02252
नई दिल्ली-पटना
तारीखें: 30 अक्टूबर, 01, 03 और 06 नवम्बर
न्यू दिल्ली से खुलने का समय: 08:25
कानपुर सेंट्रल: 13:02
प्रयागराज: 15:05
पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.: 16:50
बक्सर: 18:15
आरा: 19:08
पहुँचने का समय: 20:00 पटना जं. पर



तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल
गाड़ी संख्या: 02248
नई दिल्ली-पटना
तारीखें: 29, 31 अक्टूबर, 02 और 05 नवंबर को चलेगी.
खुलने का समय: 08:25
कानपुर सेंट्रल: 13:12
प्रयागराज: 15:20
पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.: 17:10
बक्सर: 18:35
आरा: 19:28
पटना पहुँचने का समय 20:30 बजे