बिहार के पटना शहर के निवासियों को इस दिवाली एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जानकारी मिल रही है की बिहार का मरीन ड्राइव पर अब बस सेवा शुरू होने जा रही है. आला अधिकारीयों के बैठक में यह फैसला लिया है की पटना के मरीन ड्राइव पर CNG और इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत करने की योजना पर तेजी से काम हो. ऐसा माना जा रहा है की पटना के मरीन ड्राइव पर इस दिवाली से बसों की सञ्चालन शुरू हो जाएगी. इस कदम से शहर के लोगों को यातायात के दौरान होने वाली दिक्कतों से राहत मिलेगी. खासतौर पर, अटल पथ और जेपी पथ पर ये बसें चलेंगी पटना के लोगों को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाम से बचने का बेहतर साधन मिलेगा. अब गाँधी मैदान और PMCH और AIIMS जाने में भी लोगो को काफी सहूलियत होगी.

आपको बता दें की राजधानी पटना में शुरू होने वाली यह नई सुविधा खासतौर पर पटना के अटल पथ और जेपी पथ जैसे व्यस्त मार्गों पर उपलब्ध होगी. इन बसों का संचालन कंगन घाट से आर ब्लॉक तक किया जाएगा. इस बस का पूरा रूट निचे दिया गया है:
पहला रूट: कंगन घाट से आर ब्लॉक (अप रूट)
यहाँ यहाँ रुकेगी.
गायघाट
कृष्णा घाट
पीएमसीएच
गांधी मैदान
एलसीटी घाट
दीघा घाट
स्टालिन नगर
कुर्जी बालू पर
राजीव नगर
महेश नगर
एस.के. पुरी
गंतव्य: आर ब्लॉक

दूसरी रूट: आर ब्लॉक से कंगन घाट (डाउन रूट)
स्टॉप:
आर ब्लॉक
दारोगा राय पथ मोड़
पुनाई चक
शिवपुरी
न्यू पाटलिपुत्र
गंतव्य: कंगन घाट
खबरों के अनुसार दिवाली के मौके पर इस योजना का उद्घाटन और शुभारंभ हो सकता है. यह त्योहार पटना के निवासियों के लिए और भी खास बन जाएगा.