पिछले लगभग 10 दिनों से सोना और चांदी में लगातार चढ़ाव देखने को मिल रही है. बिहार के राजधानी पटना के पाटलिपुत्र सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. अभी त्यौहार का सीजन चल रहा है. इसलिए सोना और चांदी की खरीदारी बढ़ गई है. इसलिए अब भाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में सोना और चांदी में काफी गिरावट थी. लेकिन 10 अक्टूबर के बाद यानि इस महीने के मध्य में सोने और चांदी के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है.

अगर हम आज की बिहार की सोने की रेट की बात करे तो आज पटना में 22 कैरेट सोने का भाव ₹73060 प्रति 10 ग्राम है. वहीँ अगर शुद्ध सोने की बात करे तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹79700 प्रति 10 ग्राम है. वहीं 18 कैरेट सोना ₹5,978 प्रति ग्राम के भाव पर उपलब्ध है. इस महीने के 10 तारीख के बाद से ही सोने के दामों में उछाल देखा जा रहा है. अक्टूबर महीने में सोने की सबसे कम कीमत 10 तारीख को रही. जब 24 कैरेट सोने का दाम ₹76,690 प्रति 10 ग्राम था. और आज यह बढ़कर ₹79,700 प्रति 10 ग्राम हो गया है. इस 10 दिनों में लगभग 3000 रुपया प्रति 10 ग्राम का बढ़ोतरी आया है.

चांदी की कीमतों में भी बड़ा उछाल आया है. 10 अक्टूबर को चांदी का भाव ₹94,000 प्रति किलोग्राम था. लेकिन आज यह ₹1,01,100 प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुका है. सर्राफा बाज़ार विशेषज्ञों का मानना है कि यह उछाल आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है.