बिहार में मेट्रो ट्रेन का सपना साकार: मुजफ्फरपुर में बनेगी 20 किलोमीटर लंबी मेट्रो, दो कॉरिडोर और चार लाइनें

बिहार में पटना के बाद मुजफ्फरपुर सबसे प्रमुख शहर है. इसलिए पटना के बाद मुजफ्फरपुर में मेट्रो परिचालन को लेकर अब तेजी से काम किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है की पटना से भी ज्यादा यात्री मुजफ्फरपुर में होंगे. लेटेस्ट जानकरी के अनुसार बिहार के मेट्रो प्राधिकरण ने मुजफ्फरपुर शहर में मेट्रो नेटवर्क विकसित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. इस प्रस्ताव के अनुसार मुजफ्फरपुर मेट्रो में दो कॉरिडोर और चार लाइनें शामिल हैं. इस परियोजना के पहले चरण में 15 से 20 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा. यह मेट्रो लाइन रेलवे स्टेशन , और शहर के प्रमुख जगहों से हो कर गुजरेगा.

मुजफ्फरपुर मेट्रो के दो कॉरिडोर का रूट प्लान

मुजफ्फरपुर मेट्रो परियोजना के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे.
पहला कॉरिडोर: यह एसकेएमसीएच (श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) से रामदयालु नगर तक जाएगा, और फिर रामदयालु नगर से हरपुर बखरी तक विस्तारित होगा.
दूसरा कॉरिडोर: यह कॉरिडोर मस्जिद चौक से शुरू होगा. यह मुजफ्फरपुर जंक्शन होते हुए पताही चौक तक जाएगा. इस कॉरिडोर में एक दूसरी लाइन भी प्रस्तावित है . यह लाइन एसकेएमसीएच से मुजफ्फरपुर जंक्शन के बीच होगी.

वर्तमान में किसी भी मेट्रो स्टेशन के नाम फाइनल नहीं हुए है. लेकिन मेट्रो प्राधिकरण ने लोगो से भी नाम के सुझाव मांगे है. खबर के मुताबिक मुजफ्फरपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत जो स्टेशन बनाए जाएंगे उनके नाम शहर के प्रमुख बाजारों और महत्वपूर्ण स्थलों के नाम पर रखे जाएंगे. निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू होने वाला है. प्रथम चरण में 15 से 20 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क का निर्माण करने की योजना है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...