बिहार में त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राजगीर से तिलैया के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया है. त्यौहार का सीजन नजदीक आते ही अब ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती है. काफी संख्या में लोग एक जगह से दुसरे जगह जाते है. ऐसे में कई ऐसे रेलवे स्टेशन है जहाँ पर ट्रेन नहीं रूकती है. तो अब रेलवे उन सभी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकावट की बात कह रही है. खबर मिल रही है की राजगीर से तिलैया के बीच जो स्पेशल ट्रेन चलती है उनका परिचालन अब गुरपा स्टेशन तक होगी.
रेलवे ने जानकारी दी है की बिहार के राजगीर और तिलैया के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन गाड़ी संख्या 13233/13234 के तहत दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जा रहा है. अब इस ट्रेन का विस्तार गुरपा स्टेशन तक किया गया है. बता दें की गुरपा स्टेशन तक ट्रेन का परिचालन 24 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक किया जायेगा. आइये जानते है इस ट्रेन के बारे में:
गाड़ी संख्या: 03322
ट्रेन नाम: राजगीर-तिलैया-गुरपा एक्सप्रेस स्पेशल
राजगीर से: 10:55 बजे
नटेसर में : 11:13 बजे
तिलैया : 12:00 बजे
तिलैया से प्रस्थान: 12:05 बजे
पहाड़पुर में : 13:08 बजे
गुरपा पहुंचने का समय: 13:30 बजे
गाड़ी संख्या: 03321
ट्रेन नाम: गुरपा-तिलैया-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल
गुरपा से प्रस्थान: 14:00 बजे
पहाड़पुर : 14:13 बजे
तिलैया : 15:25 बजे
तिलैया : 15:30 बजे
नटेसर : 15:56 बजे
राजगीर : 16:30 बजे