वर्तमान में बिहार में लगभग आधा दर्जन वन्दे भारत ट्रेन चल रही है. अब बारी वन्दे मेट्रो ट्रेन की है. बिहार में छोटे दुरी के लिए वन्दे मेट्रो ट्रेन के परिचालन की कवायद तेज का दी गई है. आपको बता दें की राजधानी पटना, आरा और सासाराम के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात आई है. जल्द ही इन शहरों के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. जानकारी केलिए आपको बता दें की वन्दे मेट्रो ट्रेन आने वाले समय में सभी लोकल पैसेंजर ट्रेन को हटा कर चलाया जायेगा. अभी इसकी सिर्फ शुरुआत की जा रही है. लेकिन धीरे धीरे सभी इंटरसिटी और लोकल पैसेंजर को हटा दिया जायेगा और वन्दे मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी. वन्दे मेट्रो ट्रेन एक अत्याधुनिक – सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देगी.

आपको बता दें की वन्दे मेट्रो ट्रेन 200 किलोमीटर से कम दूरी पर पटना, आरा और सासाराम के बीच संचालित की जाएगी. रेलवे के तरफ से मिली जानकरी के अनुसार इस ट्रेन में कुल 20 वंदे मेट्रो रैक आने वाले है. जो पुरे देश में चलाये जायेंगे. इस ट्रेन की अगर कोच की संख्या की बात करे तो ट्रेन में 12 से 16 कोच हो सकते हैं. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. और भी कई तरह के सुविधा दी गई है जो निचे दिए गए है.
स्वचालित दरवाजे
एसी कोच
स्मार्ट बायो-स्वचालय
फायर सेफ्टी उपकरण
एलईडी लाइटिंग
वायरलेस इंटरनेट
बॉयलर से गर्म पानी
अल्ट्रा- मॉडर्न इंटीरियर्स
नवीनतम सुरक्षा प्रणाली
सीटों के नीचे स्पेस

वैसे तो रेलवे ट्रैक की स्थिति को देखते हुए इस ट्रेन की रफ़्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी लेकिन वंदे मेट्रो ट्रेन की अधिकतम गति सीमा 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक रखी गई है. इस ट्रेन में सीट रिजर्वेशन की आवश्यकता नहीं होगी. पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर सीट का ऑफर किया जायेगा.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...