बिहार के डुमराव और बिहारशरीफ को फिर से एक बड़ी खुशखबरी मिली है. आपको बता दें की बिहार में बुनियादी ढांचे के विकास में एक और कदम बढ़ाते हुए बिहार शरीफ और डुमरांव से उत्तर प्रदेश के बलिया तक नेशनल हाईवे का विस्तार किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत इस नेशनल हाईवे पर कई जगह सड़क की चौड़ी करण किया जायेगा. साथ ही कई जगह पर रेलवे ओवर ब्रिज भी बनाया जायेगा. इस परियोजना से बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. जिन इलाकों को इस हाईवे के बनने से डायरेक्ट फायेदा होगा उनके नाम निचे दिए गए है.
बिहारशरीफ
राजगीर
हिसुआ
वजीरगंज
गया
टेकारी
दाउदनगर
नासरीगंज
बिक्रमगंज
मलियाबाग
नावानगर
डुमरांव
बलिया
दावथ
आशा पड़री
नियाजीपुर
बिहार के नेशनल हाईवे-120 का विस्तार
एनएच-120 का विस्तार डुमरांव से उत्तर प्रदेश के बलिया तक किया जाएगा. इस पुरे परियोजना पर कुल 110 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह हाईवे बिहार शरीफ से होते हुए डुमरांव तक और फिर बलिया तक की कनेक्टिविटी में सुधार करेगा. इस परियोजना के तहत सड़क का चौड़ीकरण और सुधार किया जाएगा. डुमरांव से बलिया के बीच इस नेशनल हाईवे को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा. इसके अलावा, इस रूट पर दो प्रमुख स्थानों पर रेलवे क्रॉसिंग को दूर करने के लिए 90-90 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा.
जहाँ जहाँ रेलवे क्रासिंग के लिए ब्रिज बनाये जायेंगे उनमे एक आरा-सासाराम रेल लाइन पर और दूसरा डीडीयू-पटना रेल लाइन पर ओवरब्रिज का निर्माण शामिल है. इस हाईवे के विस्तार से बिहार शरीफ, डुमरांव और बलिया के बीच न केवल सुगम आवागमन संभव होगा. इस परियोजना का उद्देश्य बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच सड़क परिवहन को मजबूत करना है.