बिहार को जल्द ही दूसरा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS बनकर तैयार हो जायेगा. आपको बता दें की बिहार का पहला AIIMS पटना में स्थित है अब दूसरा AIIMS बिहार के दरभंगा जिला में बनने जा रहा है. इस AIIMS के बनने की कवायद तेज कर दी गई है. आपको बता दें की यह शानदार अस्पताल कुल 188 एकड़ जमीन में फैला होगा. अगर हम कनेक्टिविटी की बात करे तो यह नया AIIMS दरभंगा जिले के एकमी से शोभन बाईपास सड़क के किनारे बनाया जायेगा. सिर्फ इतना ही नहीं इसकी भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसे मुजफ्फरपुर-मधुबनी फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-57) से कनेक्ट किया जाएगा. इसके अलावा दरभंगा-समस्तीपुर राज्य राजमार्ग से भी यह जुड़ा रहेगा. इस हॉस्पिटल के बन जाने से दरभंगा समेत समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सहरसा जैसे जिलों को अब पटना नहीं जाना होगा.

जानकारी के लिए आपको बता दें की इस दरभंगा AIIMS की लागत करीब 1264 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस हॉस्पिटल की शुरुआत कब से होगी इसकी बात करे तो शिलान्यास के 36 महीने बाद यहाँ आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) सेवाएँ शुरू कर दी जाएँगी. जब से यह खबर आई है पुरे मिथिलांचल के लोगों में विशेष खुशी देखी जा रही है. इस AIIMS जितनी सुविधा दी जाएगी उनके नाम निचे दिए गए है.
उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएँ
उन्नत चिकित्सा तकनीक
शिक्षा और प्रशिक्षण
सस्ती सेवाएँ

इस AIIMS का निर्माण राज्य में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने और अधिक लोगों तक गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने की दृष्टि से हो रहा है. यह AIIMS 750 बेड की क्षमता के साथ बनेगा. सभी बेड पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी. इसके बनने से बिहार के 8 करोड़ से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. साथ ही यहाँ विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं, विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं, और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित चिकित्सा सुविधाओं का लाभ लोगों को मिलेगा.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...