भागलपुर से हावड़ा अब मात्र 6 घंटे में: वंदे भारत ट्रेन का ताबड़तोड़ सफर
बिहार के भागलपुर और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत ने यात्रियों के सफर को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक बना दिया है. आपको बता दें की वर्तमान में सभी रेगुलर ट्रेन भागलपुर से हावड़ा पहुचने में कुल 8 से 10 घंटे का समय ले लेती है. लेकिन यह शानदार वन्दे भारत ट्रेन मात्र 6 घंटे में तेज गति से भागलपुर से हावड़ा पंहुचा देती है. यह वन्दे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे की अत्याधुनिक तकनीक और लक्जरी सुविधाओं से लैस है. केवल 6 घंटे में भागलपुर से हावड़ा पहुंचती है. ट्रेन का नंबर 22310 है और इसे शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलाया जाता है.
वंदे भारत ट्रेन भागलपुर स्टेशन से दोपहर 3:20 बजे (15:20) प्रस्थान करती है और शाम 9:20 बजे (21:20) हावड़ा पहुंच जाती है. इस ट्रेन का किराया दूसरी रेगुलर ट्रेन की तुलना में काफी जयादा है . इस ट्रेन की चेयर कार का किराया 1195 रुपया है वहीँ दूसरी ट्रेन का स्लीपर क्लास का किराया 250 से 350 के बीच है. वहीँ 3 AC का किराया 600 से 700 के बीच रखा गया है. पुराणी ट्रेन की तुलना में यह वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह लक्जरी सुविधाओं से सुसज्जित है जिसमें आरामदायक सीटें, बेहतर सफाई, आधुनिक एयर कंडीशनिंग, ऑनबोर्ड वाईफाई और हाई-क्वालिटी के भोजन की सुविधा शामिल है.
इस ट्रेन की स्टॉप कुछ इस प्रकार है:
बरहट (BARAHAT) – आगमन समय: 15:45
मंदार हिल (MANDAR HILL) – आगमन समय: 15:58
हंसीडीहा (HANSDIHA) – आगमन समय: 16:40
नोनीहाट (NONIHAT) – आगमन समय: 16:57
दुमका (DUMKA) – आगमन समय: 17:18
रामपुर हट (RAMPUR HAT) – आगमन समय: 18:13
बोलपुर एस. निकटन (BOLPUR S NIKTN) – आगमन समय: 18:51
हावड़ा जंक्शन (HOWRAH JN) – आगमन समय: 21:20