बिहार के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक मुजफ्फरपुर जंक्शन का कायाकल्प किया जा रहा है. बस कुछ ही दिनों में इस रेलवे स्टेशन को पहचनाना मुश्किल होगा. सभी तरह की सुविधा के साथ इस रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म को शानदार तरीके से बनाया जा रहा है. अब मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन जल्द ही वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होगा. भारतीय रेलवे द्वारा इस स्टेशन के कायाकल्प के लिए निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया गया है. ऐसा माना जा रहा है की बिहार के इस मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से एयरपोर्ट जैसी सुविधा के तरह बनाया जायगा.

मुजफ्फरपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन में बदलने के लिए निम्नलिखित कार्य किए जा रहे हैं:

  1. आधुनिक इमारतों का निर्माण
  2. डिजिटल सुविधाएं
  3. स्वच्छता और सुंदरता
  4. फुट ओवरब्रिज और लिफ्ट
  5. वेटिंग रूम और फूड कोर्ट

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर जिस तरह से सुविधा की जाएगी उनके नाम निचे दिए गए है:
यूटीएस भवन
स्काइवॉक ब्रिज
फुटओवर ब्रिज
कंबाइंड टर्मिनल
पैसेंजर होल्डिंग एरिया
थ्री-डी मॉडल
सर्कुलेटिंग एरिया
स्वच्छता और सुरक्षा

रेलवे अधिकारियों ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की है. साथ ही निर्माण कार्य को और तेज गति से आगे बढ़ाने को कहा गया है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद फूटओवर ब्रिज , स्टेशन परिसर में आने जाने के लिए स्काईवाक जैसी सुविधा उपलब्ध होगी.मुजफ्फरपुर जंक्शन का कायाकल्प बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. हाई स्पीड इन्टरनेट की सुविधा भी मिलेगी.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...