बिहार में अब सर्दी का मौसम आ चूका है. सुबह के वक्त पूरी तरह से शीत लहर चलती है. पुरे बिहार का मौसम ने अचानक करवट ली है. पिछले 4-5 दिनों से पछुवा हवाओं के कारण ठंडक में तेजी से इजाफा हुआ है. पटना स्थित मौसम विभाग ने कहा है की बिहार के कुछ जिलों में बारिश के आसार है. मौसम रिपोर्ट में कहा गया है की राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई है. बारिश के कारण उन सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने वाली है. वहीं दूसरी तरफ दिनभर बहने वाली ठंडी हवाओं ने कपकपी बढ़ा दी है. वैसे तो अभी कुछ समय के लिए धुप निकलती है.

मौसम विभाग की मानें तो राजधानी पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. इन क्षेत्रों में बीते 24 घंटों में मौसम ठंडा रहा है. वर्तमान मेंभी पछुवा हवा चल रही है. धुप में भी ठंडक का अहसास हो रहा है. लगातार तापमान में गिरावट देखी गई है. बारिश के साथ पछुवा हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है.

बिहार के पटना के ताज़ा तापमान का हाल देखें तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीँ दूसरी तरफ हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. पश्चिम दिशा से चलने वाली हवा भी सुबह और शाम के समय ठंडक का अहसास और बढ़ा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों तक स्थिति इसी प्रकार बनी रह सकती है. कई जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ-साथ ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा. आइये देखते है कुछ प्रमुख जिलों के तापमान के बारे में :

पटना (राजधानी):
अधिकतम तापमान: लगभग 22-25°C
न्यूनतम तापमान: लगभग 8-10°C
गया:
अधिकतम तापमान: लगभग 21-24°C
न्यूनतम तापमान: लगभग 7-9°C
भागलपुर:
अधिकतम तापमान: लगभग 23-26°C
न्यूनतम तापमान: लगभग 10-12°C
मुजफ्फरपुर:
अधिकतम तापमान: लगभग 22-24°C
न्यूनतम तापमान: लगभग 9-11°C
दरभंगा:
अधिकतम तापमान: लगभग 21-23°C
न्यूनतम तापमान: लगभग 7-9°C