सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट: आज का भाव

यह इस वर्ष का अंतिम दौड़ आ चूका है. बिज़नस बाज़ार में इस वक्त अक्सर नरमी देखने को मिलती है. इसी कड़ी में सोना और चांदी में भी अब गिरावट आ रही है. अगर हम वर्तमान की बात करे तो आज सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. जैसे ही सोना के भाव में गिरावट आई सभी निवेशक अब फिर से इसमें निवेश करने का सोच रहे है. कुछ विशेषज्ञ इस बात की सलाह भी दे रहे है की आगे आने वाले दिनों में सोना और चांदी के भाव और भी गिरेंगे. उसके बाद निवेश करने का सही मौका बनेगा. वर्तमान समय सभी निवेशको के लिए एक सुनहरा मौका तो मिल गया है उन्हें थोडा और रुकने की जरुरत है.

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत में 1,600 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. वहीँ अगर हम चांदी की बात करे तो चांदी की कीमत में 4,000 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट दर्ज की गई है. आइये देखते है सोना की कीमत:
24 कैरेट सोना: 77,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (13 दिसंबर को 78,600 रुपए था)
22 कैरेट सोना: 71,400 रुपए प्रति 10 ग्राम (13 दिसंबर को 73,000 रुपए था)
18 कैरेट सोना: 59,400 रुपए प्रति 10 ग्राम (13 दिसंबर को 60,800 रुपए था)

धीरे धीरे चांदी की कीमत भी लुढ़क रहा है. चांदी की कीमत में भारी गिरावट हुई है. वर्तमान में चांदी का भाव 90,000 रुपये प्रति किलो है. अगर हम पिछले दिनों 13 दिसंबर की बात करे तो चांदी प्रति किलो 94,000 रुपये था. हालाँकि अभी लगन का समय चल रहा है. फिर भी आभूषण बाज़ार में ग्राहकों की कमी देखि जा रही है.