बिहार को अबतक का सबसे बड़ा तौहफा: हर 200 किलोमीटर पर हवाई अड्डा होगा.
वैसे तो बिहार में अभी कुल 3 एयरपोर्ट ही कार्यरत है. सबसे पहला तो राजधानी पटना का जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट दूसरा गया एयरपोर्ट और तीसरा एयरपोर्ट दरभंगा एयरपोर्ट है. लेकिन अब बिहार की किस्मत बदलने वाली है क्योकि खबर मिल रही है की अब पुरे बिहार राज्य में प्रत्येक 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट होनी चाहिए. इस दिशा में अब कवायद तेज कर दी गई है. अब बिहार में हवाई यातायात को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठा रही हैं. लेटेस्ट खबर के मुताबकि राज्य के कुल 10 जिलों को एयरपोर्ट की सौगात दी जा रही है. इन जिलों में जल्द ही एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होगा. साथ ही यह भी जान लीजिये की इन सभी छोटे विमानों की उड़ान सेवा चालू की जाएगी.
जिन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण होगा उनके नाम निचे दिए गए है:
भागलपुर का सुल्तानगंज – Bhagalpur
सुपौल का वीरपुर – Supaul
पश्चिम चंपारण का वाल्मीकि नगर – West Champaran (Pashchim Champaran)
मुंगेर – Munger
मुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
नालंदा का राजगीर – Nalanda
पूर्वी चम्पारण का रक्सौल – East Champaran (Purvi Champaran)
सारण का छपरा – Saran
मधुबनी – Madhubani
रिपोर्ट के अनुसार इन एयरपोर्ट्स से सबसे पहले 20 सीटों से कम क्षमता वाले छोटे विमानों का संचालन किया जाएगा. बाद में अगर लोगो का रुझान अच्छा रहेगा तो बड़े विमान और अंतर्राष्ट्रीय प्लेन की भी व्यवस्था की जाएगी. यह पहल “हर 200 किलोमीटर पर एक हवाईअड्डा” के सिद्धांत पर आधारित है. यह पहल से लगभग सभी जिलें के लोगो को एयरपोर्ट मिलेगी. अब लोगो को सिर्फ पटना और दरभंगा के एयरपोर्ट के पर निर्म्भर नहीं होना होगा.