पहले राजधानी पटना में रिंग रोड की कवायद चल रही है और अब बिहार का एक और जिला जहाँ रिंग रोड के बारे में विचार विमर्श शुरू हो चूका है. यह जिला है बिहार का दरभंगा जिला. आपको बता दें की बिहार के दरभंगा जिले को विकास के नए आयाम तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मिली खबर के अनुसार दरभंगा शहर के चारों ओर रिंग रोड का जाल बिछाने की योजना तैयार की गई है. ऐसा माना जा रहा है की इस रिंग रोड के बन जाने से बीच शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी. शहर के बीचोबीच से गुजरने वाली ट्रैफिक पूरी तरह से ख़त्म हो जायगी.
जानकारी मिल रही है की बिहार के दरभंगा में बनने वाला रिंग रोड शहर के प्रमुख हिस्सों को जोड़ते हुए चारों तरफ फैलेगा. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य शहर के अंदरूनी हिस्सों में लगने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करना है. रिंग रोड के माध्यम से बाहरी इलाकों के वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी. यह सड़क उत्तर में हायाघाट से लेकर दक्षिण में जाले और पश्चिम में बहादुरपुर से पूरब में कुशेश्वरस्थान तक जुड़ी होगी.
दरभंगा शहर में जाम होगा छू मंतर
दरभंगा शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए यह रिंग रोड अत्यंत आवश्यक हो चला है. सभी पडोसी जिलें को भी इससे काफी फायेदा होगा. दरभंगा के पडोसी जिलें का नाम निचे दिए गए है:
मधुबनी
समस्तीपुर
मुजफ्फरपुर
सहरसा
खगड़िया