बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) बिहार के सहरसा जिला से राजधानी पटना के बीच बस सेवा चला रही है. यह एक शानदार बस सेवा है. इस बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए किफायती और आरामदायक सुविधा मिल रही है. यह सेवा सहरसा के सभी यात्रियों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है. इससे कम खर्च सुगम तरीके यात्रा की जा रही है. यह बस सहरसा बस स्टैंड से खुलती है और पटना के गाँधी मैदान तक जाती है. इस रूट पर सहरसा से कुल दो बस चलाई जा रही है. आइये जानते है दोनों बस के बारे में :
सहरसा से पटना तक की यात्रा के लिए दो अलग-अलग प्रकार की बस सेवाएं उपलब्ध हैं. पहली सेवा नॉन एसी सीटर (2+3) बस है. इस बस का किराया मात्र 371 रुपये है. इस सेवा के तहत सहरसा से पटना का यात्रा का कुल समय 8 घंटे 30 मिनट का होता है. यह बस सुबह 6:00 बजे सहरसा से चलती है और दोपहर 2:30 बजे पटना पहुंचती है.
अब चलिए दूसरी बस की बात करते है. दूसरी सेवा नॉन एसी सीटर (2+2) बस है. इस बस का किराया 400 रुपये है. किराया थोडा ज्यादा होने के कारण सहरसा से पटना पहुचने में इस बस से पहले वाले बस की तुलना में कम समय लगता है. तो इस बस से यात्रा का समय 6 घंटे 30 मिनट है. पहले वाले बस की तुलना में दो घंटा कम समय लगता है. यह बस सुबह 7:30 बजे सहरसा बस स्टैंड से रवाना होती है और दोपहर 2:00 बजे पटना के गाँधी मैंदान पहुंचती है.
जो लोग सहरसा से पटना तक सफर करना चाहते हैं उनके लिए यह बस सेवा एक शानदार विकल्प है. ये बसें निर्धारित समय पर चलती है. यह बस आपके समय की बचत करेंगी. यह बस किफायती किराए के साथ बजट में भी फिट बैठती हैं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य में सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुलभ प्रभावी बनाने की दिशा में यह सर्विस योगदान दे रही है.