पटना से पुरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन पर नया अपडेट

राजधानी पटना से उड़ीसा के जगन्नाथ पूरी के लिए शानदार पटना स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जो लोग पूरी जाना चाहते है उनके लिए यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन उपलब्ध है. अब इस ट्रेन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. पटना-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा को बढ़ाने का फैसला किया गया है. नया अपडेट के अनुसार यह पटना पूरी स्पेशल ट्रेन अब 28 मार्च 2025 तक चलेगी. जैसा की हम सब जानते है की इस वक़्त सभी बिहार की ट्रेन में काफी भीड़ चल रही है. लोग खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हो चुके है. इस स्पेशल ट्रेन की समय सीमा बढ़ाने से हावड़ा – नई दिल्ली वाले रूट पर इस ट्रेन का परिचालन होता रहेगा.

ट्रेन संख्या 03230 ट्रेन हर गुरुवार को पटना से चलेगी. ट्रेन संख्या 03230 पटना से अपनी यात्रा शुरू करेगी. इसी की डाउन रूट की ट्रेन ट्रेन हर शुक्रवार को पुरी से चलेगी. ट्रेन संख्या 03229 पुरी से पटना के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल मार्ग से होकर गुजरेगी. चलिए जानते है इस ट्रेन की स्टॉपेज और अन्य मुख्या बाते:

ट्रेन संख्या 03230 (पटना-पुरी एक्सप्रेस)

रूट: पटना → बख्तियारपुर → मोकामा → किउल → झाझा → जसीडीह → मधुपुर → चितरंजन → आसनसोल → भुवनेश्वर → पुरी
यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को सुबह 8:45 बजे पटना से रवाना होगी
यह ट्रेन पुरी तक जाएगी
ट्रेन संख्या 03229 (पुरी-पटना एक्सप्रेस)
मार्ग: पुरी → खुर्दा रोड → भुवनेश्वर → कटक → भद्रक → बालेश्वर → आसनसोल → चितरंजन → मधुपुर → जसीडीह → झाझा → किउल → पटना
यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर बाद 2:55 बजे पुरी से रवाना होगी
यह ट्रेन पटना तक जाएगी