बिहार में विकास के क्षेत्र में एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे और रेलवे सभी तरफ चहुमुखी विकास हो रहा है. दो जिला का जोड़ने के लिए स्टेशन हाईवे की कई परियोजना पहले से ही चल रही है. अब ऐसा कह सकते है की बिहार राज्य विकास की पटरी पर धीरे धीरे अपनी रफ़्तार बढ़ा रहा है. यह खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से है जाना मुजफ्फरपुर में नया फोरलेन आरओबी बनने जा रहा है. इस रोड ओवर ब्रिज को कई महीनों से कवायद चल रही है. पिछले कई सप्ताह से इसके डिजाईन को लेकर असमंजस बना हुआ था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है की इस ROB का डिजाईन फाइनल होने वाला है. यह ROB मुजफ्फरपुर के रामदयालु में बनाया जा रहा है.

इस ROB के बन जाने से मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी. ट्रेन के आवाजाही से जहाँ रेलवे फाटक लगाना पड़ता था अब वहां पर रेलवे फाटक को हटा लिया जायेगा. यह आरओबी रामदयालु में बनेगा. अगर हम लागत की बात करे तो इस प्रोजेक्ट पर 248 करोड़ खर्च होंगे. इस रोड ओवर ब्रिज को दो लेयर में बनाया जाएगा. दो लेयर में बनने से इस आरओबी से तीन दिशाओं में रास्ता जाएगा.

चलिए तीनो रस्ते की चर्चा करते है. सबसे पहले शहर की ओर से आरओबी पर चढ़ने के बाद एक रास्ता समस्तीपुर वाले एनएच पर जाएगा. वहीँ दूसरा रास्ता भिखनुपुरा की तरफ जाएगा. तीसरा रास्ता पटना जाने वालों के लिए होगा. इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. उन्हें ट्रैफिक में फंसने की परेशानी नहीं होगी. लगातार इस ROB के डिजाईन में फेरबदल किया जा रहा है. इस आरओबी के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं. पहले इसे साधारण तरीके से बनाने की योजना थी. लेकिन अब इसे आधुनिक तकनीक से तैयार किया जाएगा.

आपको बता दें की वर्तमान में मुजफ्फरपुर से पटना और समस्तीपुर जाने में काफी समय लगता है. रामदयालु में रेलवे फाटक के बंद होने से काफी लम्बा जाम की समस्या रहती है. धीरे धीरे अब जाम की समस्या बड़ी परेशानी बन चुकी है. सुबह के वक्त खासकर ऑफिस टाइम में ट्रैफिक बहुत बढ़ जाता है. लेकिन इस फोरलेन आरओबी के बनने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी. मुजफ्फरपुर में कई और विकास का काम चल रहा है. मुजफ्फरपुर में रिंग रोड का भी निर्माण किया जाएगा. गाड़ियां बिना शहर में घुसे अपने गंतव्य तक या दुसरे जिले में बाहर बाहर ही जा सकती है. यह रिंग रोड कई प्रमुख सड़कों को जोड़ेगा.