बिहार के मधुबनी जिलें में अब कई गांवों में पक्की सड़कें बनेंगी. बीते दिन बिहार के मधुबनी जिलें में इसको लेकर एक बड़ी घोषणा की की जा चुकी है. बिहार में अब अधिकांश शहरी इलाकों एक सडकों को दुरुस्त कर दिया गया है. लेकिन आज भी कई ऐसे जगह है जहाँ अच्छी रोड नहीं बनी है. मधुबनी जिले के लोकहा से सीतामढ़ी जाने के लिए अब नई सड़क बनाई जाएगी. इस सड़क निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। इस सड़क के बन जाने से मधुबनी समेत सीतामढ़ी और दरभंगा के लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा.

मधुबनी में शुरू हो रहे इस परियोजना के तहत 22 से अधिक गांवों में सड़क बनाई जाएगी. मधुबनी का यह गांव अब तक पिछड़े हुए थे. यहां सड़कें काफी खराब थीं. लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती थी. लेकिन अब इस समस्या का समाधान होने जा रहा है. इस सड़क पर होने वाले खर्च की बात करे तो मधुबनी के इस सड़क को बनाने में 15.60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सड़क निर्माण में पीसीसी (कंक्रीट) और कालीकरण का इस्तेमाल होगा.

इस सड़क परियोजना में 6450 किलोमीटर तक पीसीसी (कंक्रीट) सड़क बनाई जाएगी. इस परियोजना के तहत 8900 किलोमीटर तक कालीकरण किया जाएगा. इस सड़क निर्माण से 50 हजार से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे. सड़क निर्माण पूरा होने के बाद सीतामढ़ी और दरभंगा जाना आसान हो जाएगा. पहले लोगों को खराब सड़कों के कारण बहुत परेशानी होती थी. अब यह दिक्कत खत्म हो जाएगी.