बिहार की अंदरूनी इलाकें की सड़क तो अच्छी बन ही रही है लेकिन बिहार से पडोसी राज्य को जाने वाली सड़कें भी अब दो लेन से 4 लेन होने वाली है. उत्तर प्रदेश, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल समेत सभी पडोसी राज्य जाने के लिए नेशनल हाईवे को दुरुस्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक और सड़क की कायाकल्प के लिए योजना तैयार कर ली गई है. इसके तहत बिहार और झारखंड के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक दो लेन की सड़क को फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. यह रोड राजधानी पटना से ही शुरू होती है. खबरों की माने तो यह सड़क पटना जिले के दनियावां से रामनगर तक बनेगी.

वर्तमान में यह दनियावां से रामनगर वाली यह सड़क मात्र 2 लेन की है. इस सड़क को फोरलेन के रूप में विकसित किया जाएगा. फिलहाल इस रास्ते में दो लेन की सड़क है. लेकिन इसके चौड़ीकरण की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इस सड़क पर आगे बढ़ने के बाद यह सड़क राज्य नेशनल हाईवे-78 का हिस्सा है. इस सड़क का विस्तार होने से बिहार और झारखंड के बीच यात्रा करना बहुत आसान हो जाएगा. इस सड़क के विस्तार हो जाने के बाद निम्नलिखित जगहों को बिहार से झारखण्ड और झारखण्ड से बिहार आवागमन में सहूलियत होगी.

दनियावां
रामनगर
कच्ची दरगाह
विदुपुर
फतुहा
संपतचक
गौरीचक
बेलदारीचक
बिहारशरीफ
शेखपुरा
जमुई
माधोपुर
चंडी

इस दो लेन की सड़क को चार लेन में तबदीली के बाद पटना से बिहार शरीफ, शेखपुरा और जमुई होते हुए झारखंड जाने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी. आपको बता दें की वर्तमान में यह सड़क दनियावां से रामनगर के बीच 7.65 किलोमीटर लंबी हिया. इस सड़क को अब फोरलेन बनाया जाएगा. इस फोरलेन सड़क के निर्माण से पटना जिले के लोग भी लाभान्वित होंगे. आगे चलकर यह सड़क पटना रिंग रोड से जुड़ी होगी. पटना में रिंग रोड का निर्माण भी जारी है.