बिहार के नवादा जिले को मिलेगा मेडिकल कॉलेज

अभी थोड़े ही दिन पहले बिहार के पटना के IGIMS में 500 बेड वाला एक हॉस्पिटल तैयार करने की सुचना मिली भी. अब एक और सूचना आ रही है की बिहार में अब एक और मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुलने वाला है. जी हाँ दोस्तों बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है. इस बार बिहार के नवादा जिलें की बारी आई है. अब नवादा समेत सभी पडोसी जिलें के लोगो को अब इलाज के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बिहार ने एक और मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल खोलने की योजना बनाई है. यह मेडिकल कॉलेज नवादा जिले में खोला जाएगा.

आपको बता दें की वर्तमान में बिहार में कुल 13 मेडिकल कॉलेज है. अब उन सभी बिहार के मेडिकल कॉलेज के लिस्ट में एक नाम और जुड़ने वाला है. पहले से चल रहे मेडिकल कॉलेज के नाम कुछ इस प्रकार है:
जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना
नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना
दरभंगा मेडिकल कॉलेज, लहरीसराय
AIIMS पटना
पटना मेडिकल कॉलेज, पटना
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया
सरकारी मेडिकल कॉलेज, बेतिया
श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर
भगवान महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पावापुरी (वर्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पावापुरी)
GMC पूर्णिया
ESIC पटना

लेटेस्ट खबर के अनुसार आपको बता दें की नवादा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए अभी तक जमीन का चयन नहीं किया गया है . जिलें में जहाँ जहाँ जमीन खाली है उपयुक्त जमीन की तलाश कर रही है. जैसे ही उपयुक्त जमीन मिल जाएगी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. आपको बता दें की हाल ही में पटना के आईजीआईएमएस परिसर में 500 बेड वाले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण की सूचना मिली थी. अब नवादा में मेडिकल कॉलेज इससे यह पता चलता है की इससे स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी.