Overview:

: गया जिला में 55 किमी/घंटा की रफ़्तार से चली हवा
: अधिकतम तापमान में आई गिरावट
: किशनगंज, सुपौल, अररिया में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की सम्भावना

लगभग 15 दिनों से बारिश के चेतावनी के बाद आखिरकार बिहार के कई जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है. खबर मिल रही है बीते दिन गया जिलें में जोरदार हवा के साथ बारिश हुई. हालाँकि बारिश शुरू में सिर्फ बुन्दाबुन्दी ही हुई लेकिन धीरे धीरे तेज हो गई.

समस्तीपुर दरभंगा में करवट ली मौसम

कई जिलों में अब बिहार में मौसम ने फिर करवट ली है. दरभंगा , समस्तीपुर, वैशली, मुजफ्फरपुर समेत राजधानी पटना में रात भर तेज हवा के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है.

55 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चली हवा

मौसम विभाग ने उत्तर पूर्वी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. Patna स्थित मौसम विज्ञान केंद्र IMD ने यह अलर्ट दिया है. अगर हम बीते दिन गया जिलें की बात करे तो हवा की रफ्तार 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक चली गई थी.

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कुछ जगहों पर बिजली गिरने का भी सम्भावना है. Gaya जिले में मौसम अचानक बदल गया है. यहां तेज आंधी चल रही है. बारिश भी हो रही है. हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई है.

राजधानी Patna में भी मौसम बदला हुआ है. यहां हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है. आज सुबह से आसमान में बादल का आना जाना शुरू हो गया है. बारिश के कारण ठंडी हवा चल रही है और अधिकतम तापमान में गिरावट आई है.

तापमान में आई गिरावट

Patna का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. IMD के अनुसार अगले कुछ घंटों में हालात और बिगड़ सकते हैं. Bihar के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी.

Bihar के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. किशनगंज, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और भागलपुर समेत कई अन्य जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. इन सभी जिलों में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की सम्भावना जताई गई है.