Overview:

: बिहार के कई जिलों में जोरदार आंधी
: अगले 4 दिनों तक बारिश होने की सम्भावना
: अधिकतम तापमान में गिरावट, 35 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद

बीते दिन बिहार के लगभग 12 जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई. पिछले कई दिनों से बिहार में बारिश का माहौल बना हुआ था. आखिरकार बीते दिन जोरदार बारिश है. बारिश के बाद बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है.

तेज हवा के साथ कुछ इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. खासकर उत्तर पूर्वी जिलों में अब बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. IMD ने साफ कहा है कि अगले चार दिनों तक बारिश जारी रहेगी.

अररिया, किशनगंज, सुपौल और भागलपुर जैसे कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज आंधी और वज्रपात हुआ है.

नालंदा समेत पुरे पश्चमी बिहार में आंधी

पश्चिमी बिहार की बात करे तो Nalanda, Siwan और Bhojpur जैसे जिलों में तेज आंधी चली है. बारिश के साथ बिजली चमकने के साथ वज्रपात से भारी तबाही देखने को मिल रही है.

पटना में भी मध्यम बारिश देखने को मिली है. सड़कों पर पानी जमा हो गया है. आने वाले दिनों में बारिश के बारे में आपको बता दें की IMD के अनुसार Kishanganj, Araria, Purnia और Supaul जिलों में अभी और भी बारिश होगी.

50 किमी/घंटे से चलेगी हवा

अभी हवा शांत हो चुकी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है की इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. साथ ही वज्रपात की भी संभावना है.

बिहार में बारिश के बाद ठंडी हवा चल रही है. अचानक बढती तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. राज्य का तापमान भी काफी बदल गया है. दिन का तापमान 32 डिग्री और रात का तापमान 25 डिग्री तक पहुंच गया है. नमी का स्तर 75 प्रतिशत तक हो गया है। हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटे है.

मौसम रिपोर्ट में IMD ने बताया है कि आने वाले दिनों में बिहार के अलावा दिल्ली, Uttarakhand और Himachal Pradesh में भी बारिश होगी.