Overview:
: Saharsa Station अब एयरपोर्ट जैसा दिखेगा
: लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है
अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत देश के एक हज़ार से ज्यादा रेलवे स्टेशन को जीर्णोद्धार किया जा रहा है. बिहार में भी लगभग 90 रेलवे स्टेशन का रेनोवेशन भी इसी योजना के तहत किया जा रहा है. आज हम समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा रेलवे स्टेशन की चर्चा करेंगे.
Bihar का Saharsa Railway Station अब बिल्कुल बदल जायेगा. इस रेलवे स्टेशन पर रेनोवेशन का काम अब पूरा होने वाला है . मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब सहरसा रेलवे स्टेशन अब किसी छोटे एयरपोर्ट से कम नहीं देखेगा.
Indian Railway की Amrit Bharat Station Scheme के तहत इस स्टेशन का कायाकल्प हुआ है. Station की पुरानी छवि अब पूरी तरह से बदल गई है. पहले जहां यात्रियों को सुविधाओं की कमी रहती थी अब वहां आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. Waiting Hall बड़ा और साफ हो गया है. लाइटिंग और फर्श भी शानदार हो गया है.
सहरसा रेलवे स्टेशन पर नई सुविधा
- आधुनिक सिग्नलिंग
- महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशिष्ट इंतजाम
- स्वच्छ और सुंदर कैंटीन
- लिफ्ट (Elevator)
- व्यापक बैठने की व्यवस्था
- वातानुकूलित वेटिंग रूम
- व्यापक बैठने की व्यवस्था
जी हाँ दोस्तों Saharsa Station अब यात्रियों को नया अनुभव देगा. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक यहां काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. कई तरह के ट्रायल और फिनिशिंग वर्क चल रहा है. जल्द ही स्टेशन का पूरा काम भी पूरा हो जाएगा.
चलिए अब अमृत भारत स्टेशन की बात करते तो आपको बता दें की Bihar में कुल 90 Railway Stations पर redevelopment का काम चल रहा है. इन सभी को Amrit Bharat Station Scheme के तहत सुधारा जा रहा है.
यह योजना February 2023 में शुरू हुई थी. Ministry of Railways ने देशभर में 1275 स्टेशनों को नए रूप में तैयार करने का लक्ष्य रखा है.
Saharsa Station पर Escalator और Modern Display Board भी लगाए जा रहे हैं. साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यात्रियों को अब स्टेशन पर बैठने के लिए ज्यादा जगह मिलेगी.
Station पर Platform का विस्तार भी किया गया है. जल्द ही Saharsa से Delhi के लिए एक नई ट्रेन भी शुरू होने जा रही है.