Overview:

: बिहार में तेज गर्मी बढ़ गई
: पटना समेत कई शहर में येलो अलर्ट
: अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना

अप्रैल का महिना अब ख़त्म होने वाला है. धीरे धीरे गर्मी अपने चरम पर पहुच रही है. बिहार – उत्तर प्रदेश और झारखण्ड जैसे राज्यों में तेज घुप के कारण फिर से गर्मी बढ़ रही है. बिहार के पटना में अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है.

बीते दिन पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री को भी पार कर गया है. लेकिन मौसम विभाग का मानना है की बिहार का मौसम आगे आने वाले कुछ दिनों में अचानक से बदल जाएगी. लेकिन वर्तमान में तो एक तरफ तेज गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. दूसरी ओर अगले 48 घंटे में तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है.

25 अप्रैल के बाद मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की शनिवार और रविवार को तेज हवा के साथ आंधी के साथ बारिश आ सकती है.

राज्य के कई जिलों में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. वहीं रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इस वजह से लोगों को दिन और रात दोनों समय गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

Humidity का स्तर भी 68 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. हालाँकि अभी ज्यादा उमस नहीं है लेकिन तेज धुप में पसीना रुकने का नाम नहीं ले रही है. पटना और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी की वजह से सड़कों पर भीड़ कम दिख रही है.

26 जिलों में तेज धुप का अलर्ट

India Meteorological Department ने जानकारी दी है कि राज्य के 26 जिलों में Heat Wave को लेकर Yellow Alert जारी किया गया है.

समस्तीपुर,
वैशाली
पटना
जहानाबाद
आरा जैसे जिलों में तापमान अपने चरम पर होगा.

बारिश से मिलेगी थोड़ी राहत

राजधानी Patna में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गया और Bhagalpur में भी तापमान 41 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. लेकिन किशनगंज, भागलपुर, सुपौल और पूर्णिया में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी है.