Overview:
: नवादा में 7 से 8 किलोमीटर लंबा बाईपास बनेगा
: रिंग रोड से ट्रैफिक जाम से मिलेगी बड़ी राहत
बिहार में चाहोमुखी विकास में एक अध्याय और जुड़ने वाला है. पिछले दिनों हमने देखा की बिहार के पटना से गया केलिए एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी अपडेट आई थी. अब कई जिलों में रिंग रोड बनाये जा रहे है. मुजफ्फरपुर, पटना के बाद अब बिहार में नवादा जिलें में रिंग रोड के निर्माण केलिए तैयारियां तेज कर दी गई है. आपको बता दें की नवादा नगर परिषद क्षेत्र में जल्द ही रिंग रोड का निर्माण शुरू होने वाला है.
नवादा जिलें में अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है. ऐसे में स्मूथ परिवहन के लिए नए विकल्प की तलाश में रिंग रोड का निर्माण पर बात बनती दिखाई दे रही है. इस रिंग रोड के बनने से लोगों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी.
अक्सर शाम के वक्त जिलें में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग काफी परेशान थे. अब इस नए बाईपास के जरिए यात्रा करना आसान हो जाएगा. आपको बता दें की रिंग रोड का निर्माण जमुआवां से मस्तानगंज तक होगा. साथ ही यह बाईपास करीब 7 से 8 किलोमीटर लंबा होगा.
इन रिंग रोड के बनने से निम्नलिखित जगह के परिवहन को काफी राहत मिलेगी.
- नवादा नगर
- जमुआवां पटवासराय
- डॉ. गंगा रानी सिन्हा कॉलेज
- राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 20 (NH-20)
- मस्तानगंज
- निंगारी
- महद्दीपुर
- साहबचक
- कादिरगंज
- झारखंड
- जमुई
- झाझा
- मुंगेर
- भागलपुर
जी हाँ दोस्तों मस्तानगंज से लेकर निंगारी, महद्दीपुर और साहबचक होते हुए डॉ. गंगा रानी सिन्हा कॉलेज के पास से यात्री गुजर सकेंगे. इसके बाद वे आसानी से कादिरगंज की ओर प्रस्थान कर पाएंगे. इससे झारखंड की ओर से आने वाले यात्रियों को भी काफी फायदा होगा.
विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही काम शुरू होगा. करीब 7 से 8 किलोमीटर लंबे इस बाईपास के बनने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी. ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. झारखंड से आने जाने वाले यात्रियों के लिए यह बाईपास एक वैकल्पिक मार्ग का काम करेगा.