Overview:

: सहरसा से गुजरात के लिए सीधी ट्रेन शुरू

: अब पटना या बरौनी नहीं जाना पड़ेगा

: सप्ताह में 6 दिन चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

जैसा की आप जानते है की बिहार राज्य में अत्यधिक पलायन होती है. या तो लोगो दुसरे राज्य काम की तलाश में जाते है या फिर पढने के लिए जाते है. आने जाने के लिए सभी लोगो ट्रेन का भी उपयोग करते है. इसलिए ज्यादातर ट्रेन में भीड़ बढ़ी हुई रहती है.

बिहार से दिल्ली, पंजाब, गुजरात जैसी राज्यों में तो खाली सीट ही नहीं मिलेगी. अब बिहार से बाहर काम करने या पढ़ने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब बिहार के कोसी सहरसा से सीधे Gujarat जाने की सुविधा शुरू हो गई है.

जयनगर से पटना नमो भारत ट्रेन के परिचालन से पुरे बिहार में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. हाल ही इस ट्रेन की परिचालन शुरू की गई है.

गुजरात जाने के लिए लोग अक्सर पटना जाते लेकिन अब पहली बार है जब सहरसा से Gujarat के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई है. इस ट्रेन की शुरुआत गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर की गई है. इस समय स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में ट्रेन में भारी भीड़ देखी जा रही है.

इसी कारण Indian Railways ने एक खास ट्रेन की शुरुआत की है. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इसकी शुरुआत 1 मई से हो चुकी है.

सहरसा से अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन समय सारणी

गाड़ी संख्या 05221 (सहरसा से अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन )
समय सारणी:

  • सहरसा से प्रस्थान: शाम 4:40 बजे
  • सिमरी बख्तियारपुर: शाम 4:58 बजे
  • मानसी: शाम 5:55 बजे
  • खगड़िया: शाम 6:07 बजे
  • बेगूसराय: शाम 6:42 बजे
  • बरौनी पहुंच: शाम 7:25 बजे

चालू तिथि: 1 अगस्त 2025 तक चलेगी

  • गाड़ी संख्या 05222
    सप्ताह में 6 दिन
    समय सारणी:
    बरौनी से प्रस्थान: शाम 6:40 बजे
  • बेगूसराय: शाम 6:58 बजे
  • खगड़िया: शाम 7:35 बजे
  • मानसी: रात 8:08 बजे
  • सिमरी बख्तियारपुर: रात 8:38 बजे
  • सहरसा पहुंच: रात 9:00 बजे

इसमें कुल 10 कोच हैं. इसमें 6 Sleeper Class कोच होंगे. इसके अलावा 4 General कोच होंगे. बाकि की AC कोच है.