Overview:

Bhagalpur से दो नई Vande Bharat Train का प्रस्ताव

एक ट्रेन Kolkata और दूसरी Patna Varanasi रूट के लिए

स्टेशन ठहराव रूट को लेकर चल रही है चर्चा

बिहार में रेल यातायात पर पुरजोर काम किया जा रहा है. जयनगर पटना नमो भारत ट्रेन और सहरसा अमृतसर अमृत भारत ट्रेन के बाद बिहार को अब 2 और सुपरफ़ास्ट वन्दे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. Bihar के भागलपुर के लोगों के लिए बड़ी खबर मानी जा रही है. जी हाँ दोस्तों अब राज्य को दो और Vande Bharat Train का तोहफा मिल सकता है.

इस वन्दे भारत ट्रेन की परिचालन अभी शुरू नहीं हुई है. रेलवे की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है. यह प्रस्ताव Bhagalpur से जुड़े दो महत्वपूर्ण रूट के लिए है.

किस किस रूट पर वन्दे भारत ट्रेन चलेगी अब इसीकी चर्चा कर लेते है. तो सबसे पहले यह जान लीजिये की पहला रूट Bhagalpur से Kolkata के लिए चलाई जा सकती है. वहीँ दूसरा रूट Bhagalpur से Varanasi होते हुए Patna का है. रेलवे ने इस पर विचार शुरू कर दिया है. हालांकि अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

Bhagalpur से दो रूटों के लिए वन्दे भारत की आई मांग

हुई बैठक में यह मुद्दा उठाया गया. इसमें Bhagalpur से Kolkata और Bhagalpur से Varanasi के लिए Vande Bharat Train की मांग की गई. Kolkata रूट के लिए खास मांग उठी है. Bhagalpur से Kolkata वाया Pirpainti होकर Vande Bharat चलाने का प्रस्ताव आया है.

आपको बता दें की वर्तमान में भागलपुर , गया , पटना से कई वन्दे भारत ट्रेन की परिचानल शुरू हो चुकी है. अब इस कड़ी में और भी ट्रेन जुड़ने वाली है.

जो वन्दे भारत ट्रेन चल रही है उनमे से कुछ नाम निचे दिये गए है.

  • पटना – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • पटना – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस
  • पटना – गोमती नगर (लखनऊ) वंदे भारत एक्सप्रेस
  • पटना – टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • भागलपुर – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • पटना – न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस